देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के अलखजारा गांव निवासी चौधरी कुमार यादव ने लोन दिलाने के नाम पर आठ लोगों से 3,08,710 रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है. इसमें बताया है कि एक फाइनेंस कंपनी का कर्मी गांव में आकर लोन वसूली का काम करता था.
इसके बाद वह कई माह बाद पीड़ित के मोबाइल पर फोन व व्हाट्सएप पर मैसेज कर बताया कि वह फाइनेंस कंपनी को छोड़ कर नयी कंपनी में काम करने लगा है. जो कंपनी ऑल इंडिया में फाइनेंस करती है. बताया कि कंपनी से कर्ज लेने के लिए नियमानुसार बैंक खाता में लोन के अनुसार राशि जमा करने के बाद लोन दिया जायेगा.
इसके बाद झांसे में आकर चौधरी कुमार यादव व अपने जान-पहचान के आठ लोगों ने मिलकर कुल 3,08,710 रुपये जमा कर दिया. इसमें चौधरी कुमार ने 41,170 रुपये, अंधरीगादर निवासी चंपा देवी ने 35,270 रुपये, भंगिया देवी ने 41,170 रुपये, दिघरिया निवासी प्रदीप यादव ने 35,270 रुपये, रिखिया थाना क्षेत्र के कुसुमडीह निवासी संजय यादव ने 41,170 रुपये, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र निवासी स्नेवियल टुडू ने 35,270 रुपये,
सारठ थाना क्षेत्र के मनोज यादव ने 38,220 रुपये व चकाई निवासी रुद्र नारायण वर्णवाल ने 41,170 रुपये जमा किये थे. राशि जमा करने के बाद कंपनी के कर्मी ने कहा कि आप सभी का एग्रीमेंट पेपर हो गया है, जो कूरियर के माध्यम से मिल जायेगा. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी अब तक किसी प्रकार के कागजात नहीं मिले. कागजात नहीं मिलने के बाद कंपनी के कर्मी के मोबाइल पर फोन करने पर वह न ही फोन रिसीव कर रहा है न ही व्हाट्सएप मैसेज देख रहा है. इसके बाद सभी लोगों का ठगी का एहसास हुआ. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.