राजीव मिश्रा लूटकांड में पुलिस ने बरामद किये 3.60 लाख रूपये, आरोपियों का अब तक नहीं मिला सुराग

28 दिसंबर 2022 को बाइक सवार आरोपियों ने रोहणी मिश्रा टोला निवासी राजीव मिश्रा से चार लाख रुपये छीन कर फरार हो गये थे. तब राजीव मिश्रा व उनके पिता मुआवजे की राशि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रोहिणी शाखा से निकलकर घर लौट रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 12:21 PM

देवघर के राजीव मिश्रा लूटकांड में पुलिस ने 3.60 लाख रूपये बरामद कर लिया है. लेकिन, अब तक इस वारदात में शामिल किसी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि, पुलिस आरोपियों की की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. आपको बता दें कि 28 दिसंबर को राजीव मिश्रा से अपराधियों ने 4 लाख रुपये छीनकर फरार हो गये. इसके बाद भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी.

क्या है मामला

28 दिसंबर 2022 को बाइक सवार आरोपियों ने रोहणी मिश्रा टोला निवासी राजीव मिश्रा से चार लाख रुपये छीन कर फरार हो गये थे. जानकारी के मुताबिक राजीव मिश्रा व उनके पिता लंबोदर मिश्रा भू-अर्जन विभाग की ओर से मिले मुआवजे की राशि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रोहिणी शाखा से निकलकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने रास्ता रोक कर बाइक सवार लंबोदर मिश्रा व राजीव मिश्रा से चार लाख रुपये छीनकर फरार हो गये.

बाद में पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि इस लूटकांड को कटिहार(बिहार) के कोढ़ा गैंग की ओर से अंजाम दिया गया है. मामले की छानबीन के लिए जसीडीह थाने की पुलिस ने एक टीम गठित की और तकनीकी सेल के सहारे छापेमारी कर बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थानांतर्गत जुराबगंज गांव के रहने वाले आरोपी मनीष यादव के घर से तीन लाख 60 हजार रुपये बरामद कर लिया. इस बात की जानकारी सोमवार को एसडीपीओ, देवघर पवन कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. इसमें जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह व एसआई जीशान अख्तर भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version