Loading election data...

Jharkhand Crime News: आतंकी फंडिंग मामले में श्रवण को रायपुर पुलिस ने देवघर से किया गिरफ्तार

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के बंधा सैनिक स्कूल के पास से छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने आतंकी फंडिंग मामले में नौ साल से फरार आरोपित श्रवण कुमार मंडल को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी. आतंकी फंडिंग को लेकर उसके खाते से लेन-देन के पुख्ता सबूत मिले थे. इसके बाद से ही उसकी तलाश तेज थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 11:09 PM

Jharkhand News: आतंकी फंडिंग मामले में नौ साल से फरार आरोपित श्रवण कुमार मंडल को छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के बंधा इलाके से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी. वह मूलत: बिहार के जमुई जिले का रहने वाला है. वह बंधा में रहकर वह ड्राइवरी का काम करता था. जांच के क्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस को उक्त आरोपित के खिलाफ आतंकी फंडिंग को लेकर उसके खाते से लेन-देन के पुख्ता सबूत मिले थे. उसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी. हालांकि, रायपुर पुलिस ने देवघर से उसे साइबर अपराध के मामले का हवाला देकर ले गयी. रायपुर में वहां के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने श्रवण के आतंकी कनेक्शन का खुलासा किया.

आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन व सिमी से था संबंध

रायपुर में मीडिया को जानकारी देते हुए वहां के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन व सिमी के सदस्यों को पाकिस्तान से आने वाला फंड पहुंचाने के मामले में आरोपी श्रवण कुमार मंडल 09 साल बाद देवघर से गिरफ्तार किया गया है. रायपुर पुलिस ने वहां के कांड संख्या-567/13 के तहत श्रवण कुमार पिता नरेश मंडल को भादवि की धारा 419, विधि विरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम निवारण की धारा 17 व 40 के अलावा सूचना व प्रौधगिकी की धारा 66 के तहत मामला दर्ज है.

13 प्रतिशत कमीशन काट कर बाकी पैसे ट्रांसफर कर देता था श्रवण

एसएसपी के अनुसार, खालिद ने धीरज को आइसीआइसीआइ बैंक में एकाउंट खुलवाने कहा. इस बात की जानकारी धीरज ने अपने मौसेरे भाई श्रवण मंडल को दी और कहा तुम भी जुड़ जाओ, बहुत पैसा मिलेगा. हम उसके साथ जुड़े हुए हैं. इसके बाद श्रवण मंडल ने सरस्वती नगर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में एकाउंट खुलवाया. इसकी जानकारी पाकिस्तानी खालिद को दी गयी. खालिद ने उससे कहा कि वह इस एकाउंट में जितना भी पैसा डलवायेगा उसका 13 प्रतिशत हिस्सा काटकर बाकी पैसा राजू खान, जुबैर हुसैन एवं आयशा बानो के एकाउंट में ट्रांसफर कर देना या फिर उसके बताये एकाउंट में जमा कर देना. श्रवण के आइसीआइसीआइ बैंक खाता में अलग-अलग तिथियों में 25 से 30 लाख से भी अधिक रुपये जमा कराये गये. श्रवण जमा रकम से 13 प्रतिशत काटकर जुबैर हुसैन, राजू खान एवं आयशा बानो प्रतिबंधित संगठन सिमी एवं इंडियन मुजाहीद्दीन के खातों सहित अन्य खातों में जमा कर देता था.

Also Read: ED ने JMM नेता पंकज मिश्रा को किया गिरफ्तार, 8 जुलाई को छापेमारी के बाद हाजिर होने का मिला था निर्देश

2013 में दर्ज मामले के कई आरोपित काट रहे हैं सजा

एसएसपी ने कहा है कि आतंकी फंडिंग के मामले में फरार आरोपित श्रवण के खिलाफ रायपुर के खमतराई थाने में 2013 में अपराध दर्ज किया गया था. वर्तमान में धीरज साव, जुबैर हुसैन, पप्पू मंडल व आयशा बानो, राजू खान रायपुर केंद्रीय जेल में 10 वर्ष की सजा काट रहे हैं. मामले में फरार राजू खान को कुछ माह पहले बंगाल से गिरफ्तार किया गया था. उसका संबंध कश्मीर से है और जुबैर हुसैन व आयशा बानो से भी इसके संबंध हैं, जो सिमी इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य हैं. रायपुर एसएसपी श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि 9 साल से फरार आरोपी श्रवण को देवघर झारखंड से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में ले लिया है. पुलिस आरोपी से आतंकवादी संगठन से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है.

रायपुर पुलिस आरोपित से कर रही पूछताछ : देवघर एसपी

इस संबंध में देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि छतीसगढ़ पुलिस रविवार को देवघर पहुंची थी. यहां कुंडा थाना क्षेत्र के बंधा मुहल्ले से श्रवण कुमार नामक आरोपी को वर्ष 2013 के साइबर मामले में गिरफ्तार कर सोमवार को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी है. रायपुर पुलिस अपने तरीके से आरोपित से पूछताछ करेगी.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

आरोपी की गिरफ्तारी में रायपुर सिटी एसपी उरला विश्व दीपक त्रिपाठी, चौकी प्रभारी रामनगर से उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंधु, एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट के राधाकांत पांडेय, संदीप दीक्षित, राहुल शर्मा, थाना उरला से राजेश यादव तथा एटीएस से आरपी किशोर शामिल थे.

Also Read: बिजली संकट से परेशान हैं उपभोक्ता, रांची में 3 घंटे, तो ग्रामीण क्षेत्रों में 8 घंटे बिजली गुल,जानें कारण

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version