Loading election data...

Jharkhand Cyber Crime News: लोगों के खाते से उड़ा लिये थे लाखों रुपये, शातिर साइबर क्रिमिनल्स को लातेहार पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Jharkhand Cyber Crime News: झारखंड के लातेहार जिला की पुलिस ने देवघर से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि चंदवा थाना कांड संख्या 64/2020 में दर्ज मामले में सच्चिदानंद मंडल को देवघर जिला के बुढ़ई थाना क्षेत्र के झिलवा ग्राम से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से काफी संख्या में मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 6:35 PM

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिला की पुलिस ने देवघर से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि चंदवा थाना कांड संख्या 64/2020 में दर्ज मामले में सच्चिदानंद मंडल को देवघर जिला के बुढ़ई थाना क्षेत्र के झिलवा ग्राम से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से काफी संख्या में मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किये गये हैं.

उन्होंने बताया कि सच्चिदानंद मंडल पर चंदवा ग्राम निवासी मानवेल कच्छप (हड़गड़वा) से बैंक मैनेजर बनकर 85 हजार रुपये ठगने का आरोप है. मंडल के द्वारा कच्छप से एटीएम कार्ड बंद होने के नाम पर एटीएम का डिटेल व पीन नंबर ले लिया और चंद मिनटों में ही उसके खाते से 85 हजार रुपये निकाल लिये.

श्री राम ने बताया कि महुआडांड़ थाना कांड संख्या 29/2020 में नदीम अकरम ने एक लाख 20 रुपये की ठगी का एक मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि अमेजन के द्वारा उन्होंने एक सामग्री मंगायी थी. जब समय पर सामग्री नहीं पहुंची, तो उन्होंने इंटरनेट पर अमेजन का टोल-फ्री नंबर ढूंढ़ा और उस पर कॉल किया.

Also Read: लालू प्रसाद से मिलकर सहरसा लौट रहे आरजेडी नेता की हजारीबाग में मौत

कॉल रिसिव करने वाला शख्स साइबर क्रिमिनल निकला. उसने उसके बैंक खाते का डिटेल लेकर उसमें से एक लाख 20 हजार रुपये निकाल लिये. इसी मामले में गुल मोहम्मद अंसारी (रघुनाथपुर, देवघर) को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के निर्देश पर एक टीम ने मामले की जांच की. अनुसंधान में जो जानकारी मिली, उसके आधार पर सर्किल इंस्पेक्टर महुआडांड़ डीडी पासवान व साइबर सेल के पुलिसकर्मियों को देवघर भेजा गया. देवघर पुलिस की मदद से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Also Read: JEE, NEET की परीक्षा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉक्टरों एवं इंजीनियरों से क्या सुझाव मांगा

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version