Deoghar News : महिला क्रिकेट के फ्रेंडली मुकाबले में झारखंड ने बंगाल को हराया
जसीडीह के चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के 25वें संस्करण में गुरुवार को महिलाओं के फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड व बंगाल टीम के बीच मुकाबला रोमांचक रहा तथा झारखंड टीम ने बंगाल को सात विकेट से हरा दी.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह के चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के 25वें संस्करण में गुरुवार को महिलाओं के फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड व बंगाल टीम के बीच मुकाबला रोमांचक रहा तथा झारखंड टीम ने बंगाल को सात विकेट से हरा दी. बंगाल टीम के कप्तान पिंकी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 84 रनों का लक्ष्य रखा. इसमें बल्लेबाज प्रगति प्रसाद ने 16 व सानिया शर्मा ने 12 रनों का योगदान दिया. झारखंड की गेंदबाज पूर्णिमा कुमारी ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने 10.1 ओवर में ही तीन विकेट पर 84 रन बनाकर मैच जीत ली. इसमें बल्लेबाज लक्ष्मी कुमारी ने 29 व सानिया कुमारी ने 20 रनों का योगदान दी. मैन ऑफ द मैच पूर्णिमा कुमारी को दिया गया. टूर्नामेंट आयोजन समिति की ओर से विजेता झारखंड टीम को ट्राॅफी दी गयी. मैच में निर्णायक चंदन मिश्रा व राजकुमार तथा स्कोरर राहुल कुमार व पवन कुमार, कॉमेंटेटर संजय शर्मा थे. टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को आसनसोल रेलवे व लखीसराय टीम के बीच खेला जायेगा. मौके पर विजय प्रताप सनातन, ब्रजेश राय, संजय शर्मा, रवि राउत, विजय झा सहित मां मनसा क्रिकेट क्लब के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है