Jharhand: ‘उड़ान’ योजना का 68वां एयरपोर्ट है देवघर

देवघर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘उड़ान’ योजना के तहत बने नये एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. उड़ान योजना के तहत निर्माण होने वाला यह 68वां एयरपोर्ट है. इससे पहले सिक्किम में गंगटोक के पास पाकयोंग, अरुणाचल प्रदेश में तेजू और आंध्र प्रदेश में कुरनूल से विमानों की सेवा शुरू की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2022 10:09 AM

Deoghar Airport News: झारखंड के देवघर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘उड़ान’ योजना के तहत बने नये एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. उड़ान योजना के तहत निर्माण होने वाला यह 68वां एयरपोर्ट है, जिस पर अब उड़ान संभव होगा. इससे पहले हाल ही में सिक्किम में गंगटोक के पास पाकयोंग, अरुणाचल प्रदेश में तेजू और आंध्र प्रदेश में कुरनूल जैसे नये हरित क्षेत्र में हवाई अड्डों से विमानों की सेवा शुरू की गयी.

क्या है उड़ान योजना

वर्ष 2016 में ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) योजना की शुरुआत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की. इसका मुख्य उद्देश्य कम कीमत पर हवाई यात्रा उपलब्ध कराना है. इसके तहत देश के टीयर-2 या टीयर-3 शहरों को हवाई सेवा से जोड़ कर 2500 रुपये में 500 किमी की दूरी एक घंटे में तय करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

Also Read: Jharkhand: 401.03 करोड़ की लागत से 653.75 एकड़ में बनाया गया है देवघर एयरपोर्ट, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन
उड़ान योजना की उपलब्धि

420 नये रूट जून माह तक शुरू

1.79 लाख विमानों ने भरी उड़ान

66 नये एयरपोर्ट खोले गये छह सालों में

05% बढ़े गैर-मेट्रो हवाई अड्डों के घरेलू यात्री

140 एयरपोर्ट सक्रिय हैं अप्रैल 2022 तक देश में

350 शहरों को दो साल में जोड़ने की योजना

100 नये हवाई अड्डों के निर्माण का लक्ष्य 2024 तक

Also Read: पीएम मोदी के स्वागत में दीपों से सजा देवघर, केसरियामय हुआ शहर, करेंगे सौगातों की बारिश
401.03 करोड़ की लागत से बना है देवघर एयरपोर्ट

देवघर एयरपोर्ट को 401.03 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है. यह एयरपोर्ट 653.75 एकड़ में फैला हुआ है. इसे बनने में पांच साल लगे हैं. सुविधाओं की बात करें तो यहां से देश के पांच शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो रही है. देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. इसकी खासियत की बात करें तो टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है. वहीं, इस टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का रूप दिया गया है. इस एयरपोर्ट के रनवे से यात्रियों को बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन होगा. इस एयरपोर्ट की लंबाई 2500 मीटर है.इस हवाई अड्डे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयर बस 320 सीरीज और बोइंग विमान परिचालन की क्षमता है. इस एयरपोर्ट में 4000 वर्गमीटर में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण हुआ है. इस टर्मिनल में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. इस एयरपोर्ट की रनवे 45 मीटर चौड़ी है.

Next Article

Exit mobile version