12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में डिजिटल सप्ताह शुरू, डीसी ने कहा सुविधाओं से लोग होंगे अवगत

देवघर समाहरणालय सभागार में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पांच से 11 सितंबर तक चलने वाले डिजिटल झारखंड सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान डीसी ने कहा कि 11 सितंबर तक चलने वाले डिजिटल झारखंड सप्ताह के तहत कई तरह की सुविधाओं से सभी को अवगत व जागरूक किया जायेगा.

Deoghar News: समाहरणालय सभागार में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पांच से 11 सितंबर तक चलने वाले डिजिटल झारखंड सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान डीसी ने कहा कि 11 सितंबर तक चलने वाले डिजिटल झारखंड सप्ताह के तहत कई तरह की सुविधाओं से सभी को अवगत व जागरूक किया जायेगा. डिजिटल झारखंड सप्ताह के तहत जिले के सभी पंचायतों में कार्यरत सभी प्रज्ञा केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा कई विद्यालय, कॉलेज और पंचायत भवन में भी डिजिटल झारखंड सप्ताह के तहत शिविर लगाया जायेगा.

डिजिटल सप्ताह में होंगी कई गतिविधियां

इस डिजिटल सप्ताह के दौरान जिला भर से विभिन्न गतिविधि भी किये जायेंगे. डिजिटल झारखंड सप्ताह कार्यक्रम के तहत सीएससी केंद्र, झार सेवा प्रमाण पत्र सेवाएं, पीएम किसान, आधार सेवाएं, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, ई श्रम कार्ड,वितीय समावेशन सेवाएं-डीजीपे, बैंकिंग, इंश्योरेंस, पेंशन, पीएमएसबीवाय, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई, यूटिलिटी बिल भुगतान, टुर एवं ट्रेवल सेवाएं, बीबीपीएस बिल भुगतान, आईआरसीटीसी, बस एवं फ्लाई टिकट बुकिंग, शिक्षा एवम स्किल डेवलपमेंट सेवाएं, पीएमजी दिशा, बीसीसी, सीसीसी, सीएससी एकेडमी, बीसीआईटी, सीएससी बाल विद्यालय ओलंपियाड 3.0, कृषि सेवाओं में पीएम किसान, जेकेआरएमवाई, जेआरएफआरवाई, नैनो यूरिया, एफपीओ, एग्रोमेट, सीएससी एग्री, टेली सेवाएं-टेली लॉ, टेलीमेडिसिन (मनुष्यों और पशुओं के लिए), कृषि विज्ञान केंद्र परामर्श, ई – कॉमर्स सेवाएं, ग्रामीण ई-स्टोर सेवाएं आदि है.

दिनवार प्रदान की जाने वाली सेवाएं

5 सितंबर: डिजिटल झारखंड जागरूकता कार्यक्रम एवं जी2सी सेवाएं

6 सितंबर: जी2सी सेवाएं और कृषि सेवाएं

7 सितंबर: जी2सी सेवाएं व वित्तीय समावेशन सेवाएं

8 सितंबर: जी2सी सेवाएं और शिक्षा सेवाएं

9 सितंबर: जी2सी सेवाएं और टेली सेवाएं

10 सितंबर: जी2सी सेवाएं और यूटिलिटी बिल भुगतान एवम टूर एण्ड ट्रैवल

11 सितंबर: जी2सी सेवाएं और ग्रामीण ई – स्टोर सेवा.

पेंशन की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार से टॉक टू डीसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ऑन द स्पॉट कई लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न प्रखंडों के बुजुर्गों व परित्यक्त महिलाओं को पेंशन नहीं मिलने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से ऑन द स्पॉट बैंक खातों से जुड़ी समस्याओं का निदान कराते हुए पेंशन योजना के लाभ से जोड़ा गया. सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक अपने-अपने क्षेत्रों के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ते हुए अवगत करायें. 15 सितंबर के बाद अगर कोई भी योग्य लाभुक सर्वजन पेंशन योजना के लाभ से वंचित रह जाता है तो संबंधित बीडीओ व पंचायत सेवक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें