17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में मामूली बात पर बढ़ा विवाद, मारपीट के बाद दो समुदायों के बीच तनाव, ऐसे हुई सुलह

Jharkhand News: देवघर विधायक सह भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण दास के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ता पसिया पहुंचे और थाना पहुंचकर डीआईजी व एसपी के साथ बातचीत कर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की.

Jharkhand News: झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया में मामूली बात को लेकर दो समुदायों में विवाद के बाद मारपीट की गयी और धार्मिक प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गयी. देखते ही देखते मामले ने भीषण रूप ले लिया और दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. दोबारा मामला तूल पकड़ने पर कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों में सुलह करायी गयी.

मामूली बात पर बढ़ा विवाद

बताया जा रहा है कि बाबू दास के पुत्र संतु दास व अबरेज शेख के पुत्र अख्तर शेख के बीच शुक्रवार रात करीब 9 बजे छोटी-मोटी बात पर विवाद हो गया. दोनों आपस में उलझ कर मारपीट करने लगे. मामला बढ़ गया व दोनों के घर वाले भी मारपीट में शामिल हो गए. घटना में एक पक्ष से बाबू दास व अनिल दास और दूसरे पक्ष से अख्तर शेख व फोकन शेख जख्मी हो गए. इसी बीच बाबू दास के घर पर पथराव करते हुए किसी ने उसके आंगन में बनी प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. इसके बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया.

Also Read: झारखंड में बुलेट ट्रेन का सपना होगा साकार, धनबाद से होकर चलेगी वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन, ये है तैयारी
दोनों पक्षों में हुई सुलह

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया था. रात करीब 11 बजे मामला दोबारा तूल पकड़ने पर मधुपुर समेत मारगोमुंडा, करौ, पाथरोल, बुढै़ई, मधुपुर महिला थाना की पुलिस गांव पहुंच गई. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गांव में घंटों कैंप किया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाबू दास के घर पर पुलिस की तैनाती की गई है. घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह डीआईजी संथाल परगना सुदर्शन प्रसाद मंडल, देवघर एसपी धनंजय प्रसाद सिंह समेत कई पदाधिकारी पसिया गांव पहुंचे. गांव में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए ग्रामीण सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक कर सुलह कराया गया. देवघर विधायक सह भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण दास के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारी और दर्जनों कार्यकर्ता पसिया पहुंचे. थाना पहुंचकर डीआईजी व एसपी के साथ बातचीत कर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की.

Also Read: Jharkhand News: न एक्सपायरी डेट, न मैन्यूफैक्चरिंग डेट, पलाश मार्ट से ऐसे बिक रही हैं खाद्य सामग्रियां

रिपोर्ट: बलराम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें