Jharkhand ED Raid: देवघर में पप्पू यादव के निर्माणाधीन होटल में छापेमारी, बाहर खड़े हैं सुरक्षाकर्मी
देवघर में पूर्व विधायक के अपार्टमेंट व निर्माणाधीन होटल में ईडी की छापेमारी चल रही है. अपार्टमेंट के अंदर पूर्व विधायक और उनके घरवालों से पूछताछ हो रही है. जबकि अपार्टमेंट के नीचे काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
देवघर, अजय यादव : शहर के कास्टर टाउन मुहल्ला निवासी पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव के कंचन गोपाल अपार्टमेंट स्थित फ्लैट संख्या 502 में ईडी की टीम बुधवार की अहले सुबह छापेमारी के लिए पहुंची है. चार सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम जहां फ्लैट के अंदर पूर्व विधायक व उनके घरवालों से पूछताछ में जुट गई है. वहीं काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी अपार्टमेंट के नीचे सुरक्षा में तैनात हैं, जो अपार्टमेंट में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ के पश्चात ही उन्हें ऊपर की ओर जाने की इजाजत दे रहे हैं. सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई छापेमारी का यह अभियान अभी भी (खबर लिखे जाने तक) जारी है. उल्लेखनीय है कि ईडी की इस छापेमारी को साहिबगंज जिले 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ कर देखा जा रहा है.
कौन हैं पप्पू यादव
राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव बिहार के बांका जिलांतर्गत कटोरिया विधानसभा के पूर्व विधायक हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर इन्होंने चुनाव जीता था. बाद में ये राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गये. इसके बाद वे चुनाव हार गये, कटोरिया सीट महिला आरक्षित हो जाने कारण पप्पू वहां से चुनाव नहीं लड़ सके. बेलहर सीट से भी भाग्य आजमाया, मगर दोबारा सफलता नहीं मिली. मजबूरन इन्होंने कभी भाजपा का दामन थामा. मगर फिर मनोनुकूल सफलता न मिलने पर दुमका के जरमुंडी सीट की चाह रखने के कारण झामुमो से भी जुड़े, मगर अपेक्षित सफलता नहीं मिली.
होटल व्यवसाय से जुड़ रहे हैं
इस बीच राजनीति में आशातीत सफलता नहीं मिलने से निराश पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव होटल के व्यवसाय में भाग्य आजमाना चाह रहे हैं. इस वजह से वे बैद्यनाथ धाम स्टेशन के समीप अवस्थित अपने रेसिडेंशियल परिसर को तोड़कर होटल का स्वरूप दे रहे हैं. फिलहाल, इस परिसर में होटल निर्माण का काम चल रहा है. ईडी की टीम इस परिसर में भी छानबीन करने में जुटी है, जबकि सुरक्षा कर्मी होटल कैंपस के नीचे तैनात हैं.
ईडी के पदाधिकारी ने मिलने से किया इंकार
अब तक लगभग 5.30 घंटे के दौरान छापेमारी में क्या कुछ मिला. इस विषय में जानकारी मांगें जाने पर ईडी के किसी पदाधिकारी ने तत्काल मिलने या कुछ बताने से से इनकार कर दिया.