Loading election data...

Jharkhand: शिक्षा विभाग का आदेश,16 सितंबर तक छात्रों को उपलब्ध करायें जाति प्रमाण पत्र

शिक्षा विभाग ने जाति प्रमाणपत्र बनाने को लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें कहा है कि 16 सितंबर तक बच्चों को उनका जाति प्रमाणपत्र सौंप दें. बच्चों का जाति प्रमाणपत्र तय समय पर बन सके, इसके लिए उन्हें 12 सितंबर तक फॉर्म उपलब्ध करा दें.स्कूलों में अभियान चला कर जाति प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2022 12:36 PM

Deoghar News: सरकारी माध्यमिक व प्लस-2 स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों का अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. इसके लिए हरेक विद्यार्थी को नि:शुल्क जाति प्रमाणपत्र के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. डीआइओ ने माध्यमिक, प्लस-2 सहित सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को जारी पत्र से निर्देश दी है कि नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 16 सितंबर से स्कूल स्तर पर जाति प्रमाणपत्र हस्तगत करना है.

12 सितंबर तक उपलब्ध करायें फॉर्म

विभागीय आदेश के मुताबिक 12 सितंबर तक हर हाल में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क फॉर्म उपलब्ध करा देना है. इसके पूर्व डीसी ने स्कूल स्तर पर प्रज्ञा केंद्र द्वारा विद्यार्थियों के दस्तावेज, प्रपत्र ऑनलाइन कराने की व्यवस्था कराने का भी आदेश जारी किया है. अभियान को लेकर डीसी ने हरेक स्कूलों में प्रधानाध्यापक व उनके द्वारा नामित शिक्षक को नोडल पदाधिकारी बनाने को कहा है. संकुल स्तर पर बीआरपी-सीआरपी, प्रखंड व अंचल स्तर पर बीइइओ व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड स्तर पर वरीय पदाधिकारी बीडीओ-सीओ, मध्य विद्यालय स्तर के लिए वरीय पदाधिकारी डीएसइ, नौवीं से 12वीं के लिए वरीय पदाधिकारी डीइओ बनाये गये हैं.

एक सप्ताह में बच्चों को दें नयी ड्रेस

डीइओ वीणा कुमारी ने समग्र शिक्षा अभियान के सभी प्रभाग के प्रभारियों समेत सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. इसमें सभी पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन अविलंब पूर्ण कर गूगल लिंक में अपलोड करने, शिक्षक-छात्र उपस्थिति इ-विद्यावाहिनी के तहत शत प्रतिशत बनाने, जाति प्रमाण पत्र 16 सितंबर के पूर्व सभी बच्चों का डाटा कलेक्शन कर बीडीओ को सौंपने, प्रज्ञा केंद्र में डाटा के आधार पर बन रहे जाति प्रमाण पत्र का फॉलोअप करने, सभी बच्चों को डीबीटी द्वारा एसएमसी को भेजी गयी राशि से ड्रेस एक सप्ताह के अंदर क्रय करने आदि के निर्देश दिये गये.

डीइओ ने दी चेतावनी

डीइओ ने चेतावनी दी कि जिस स्कूल के शिक्षक एक सप्ताह में ड्रेस उपलब्ध नहीं करायेंगे उनका वेतन रोकते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही संबंधित स्कूल प्रबंधन समिति को भंग कर दिया जायेगा. बीइइओ व बीपीओ सुनिश्चित करें कि हर हाल में एक सप्ताह में सभी बच्चों की ड्रेस उपलब्ध करायें. बैठक में एडीपीओ, सभी एपीओ आदि उपस्थित थे.

नियमित नहीं रहने पर परीक्षा फॉर्म से होंगे वंचित

मधुपुर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि यूजी सेमेस्टर 2 सत्र 2021-24 और यूजी सेमेस्टर 4 सत्र 2020-23 कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं. जो छात्र- छात्रा नियमित कक्षा में भाग नहीं लेंगे उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बच्चे नियमित क्लास करें और अपनी उपस्थिति दर्ज करायें.

Next Article

Exit mobile version