29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: देवघर शहर को सड़क जाम से मुक्ति दिलाना अब भी बड़ी चुनौती, फ्लाइओवर बनना जरूरी

Jharkhand Election 2024 : झारखंड गठन के 24 साल बीत जाने के बाद भी देवघर जाम की समस्या बनी हुई है. अगर शहर के मुख्य पथ पर फ्लाइओवर बन गया तो जाम से काफी हद तक मुक्त मिल जाएगी.

Jharkhand Election 2024, देवघर : झारखंड गठन के 24 वर्ष बीत गये. देवघर शहर की आबादी तेजी से बढ़ती जा रही है. वाहनों की संख्या भी तेजी बढ़ती गयी. देवघर एक घनी आबादी वाला बड़ा शहर बनता जा रहा है. इस दौरान देवघर शहर की सड़कें तो चौड़ी नहीं हुई, लेकिन वाहनों की संख्या बढ़ने से शहर में अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. बैजनाथपुर चौक, मंदिर मोड़, नगर भवन, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी मोड़, स्टेशन रोड, पुरनदाहा मोड़, बाजला चौक, लक्ष्मीपुर चौक, बमबम बाबा पथ आदि इलाके में अक्सर जाम की स्थिति रहती है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: ऐसा शख्स जो चुनाव हारने पर भी निकालते थे जुलूस, दो बार चुने गये विधायक

जाम में फंसने की वजह से बीमार बच्चे की हो चुकी है मौत

जाम की वजह से एंबुलेंस को भी लंबे समय तक फंसना पड़ता है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी ठोस नहीं है. एक बार जाम में एंबुलेंस के फंसने से एक बीमार बच्चे की भी मौत हो चुकी है. अक्सर ऑफिस जाने वाले कर्मियों व स्कूली बच्चों को जाम में फंसना पड़ता है. त्योहारों में तो जगह-जगह लंबी जाम लग जाती है. इन इलाकों में स्थाली पार्किंग की सुविधा व शहर के मुख्य पथ पर फ्लाइओवर होने से जाम से काफी हद तक मुक्ति मिल सकती है.

देवघर में पार्किंग और फ्लाइओवर का निर्माण बड़ा मुद्दा

शिवलोक परिसर में शहर का एक पार्किंग तो बनाया गया है, लेकिन त्योहार व श्रावणी मेला में शिवलोक परिसर भी पार्किंग हटा लिया जाता है. देवघर शहर में पार्किंग व फ्लाइओवर निर्माण क्षेत्र का बड़ा मुद्दा बन गया है. लोगों का कहना है कि जगह-जगह स्थायी पार्किंग व फ्लाइओवर निर्माण ही शहर को जाम से मुक्ति दिला सकती है. फ्लाइओवर का निर्माण की दिशा में ठोस पहल नहीं होने से यह मांग अब तक पूरी नहीं हो पायी है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: खूंटी विधानसभा सीट पर BJP का कब्जा, लेकिन पलायन और नियोजन की समस्या बरकरार

श्रावणी मेला में बाबा मंदिर के आसपास बन जाती है जाम की स्थिति

श्रावणी मेला के बाद तो अन्य दिनों में बमबम बाबा पथ सहित बाबा मंदिर के आसपास छोटी से बड़ी यात्री वाहन जाम में फंसी रहती है. नेहरु पार्क के अलावा कोई अन्य जगह पार्किंग की सुविधा नहीं है. जलसार चिल्ड्रेन पार्क में वार्टिकल पार्किंग के लिए बनायी गयी योजना धरातल पर नहीं उतर पायी है. बैजानाथुर से टावर चौक होते हुए सत्संग चौक तक फ्लाइओवर निर्माण होने से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी.

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी

पिछले 15 वर्षों में देवघर में वाहनाें की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. अब समय के अनुसार पटना व रांची के तर्ज पर देवघर शहर में भी फ्लाइओवर निर्माण की जरूरत है, तभी शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो पायेगी.

ऋत्विक शर्मा, नागरिक

देवघर एक बड़ा शहर बन गया है. आबादी भी तेजी से बढ़ती जा रही है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था ठोस नहीं बन पा रही है. शहर में सुविधाएं बढ़नी चाहिए. शहर के आसपास छोटी-बड़ी वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए.

राजीव रंजन सिंह, व्यवसायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें