23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand election 2024: संताल परगना ने अब तक दिये छह मुख्यमंत्री, जानिए कौन रहे सत्ता में सबसे लंबे समय तक

सरकार बनाने और गिराने में संताल परगना का रोल अहम रहा है. अब तक के आंकड़े को देखें तो संताल परगना ने अब तक छह बार मुख्यमंत्री दिया है. अल्पकाल के लिए ही सही, तीन बार झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और तीन बार उनके पुत्र झामुमो के कद्दावर नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं.

Jharkhand election 2024, देवघर, संजीत मंडल: संताल परगना की 18 विधानसभा सीटें बहुत महत्वपूर्ण रही हैं. कई बार झारखंड की सरकार बनाने और गिराने में संताल परगना का रोल अहम साबित हुआ है. अब तक के आंकड़े को देखें तो संताल परगना ने अब तक छह बार मुख्यमंत्री दिया है. अल्पकाल के लिए ही सही, तीन बार झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और तीन बार उनके पुत्र झामुमो के कद्दावर नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं.

10 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे शिबू सोरेन

शिबू सोरेन 2005 में सिर्फ 10 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे. तब संताल परगना में झामुमो के पांच और भाजपा के सात विधायक थे. 2008-09 में शिबू सोरेन छह माह के लिए फिर मुख्यमंत्री बने. तब भी भाजपा की आठ सीटें थीं और झामुमो की पांच. शिबू तीसरी बार 30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010 तक पुन: मुख्यमंत्री बने. उसके बाद संताल परगना से ही विधायक रहे हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने. इनका भी कार्यकाल छोटा ही था. वे 13 जुलाई 2013 से 23 दिसंबर 2014 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे.

JMM को नौ और BJP को मिली थी चार सीट

2014 में संताल परगना में भाजपा को महज दो सीटें मिली थीं, जबकि झामुमो के 10 विधायक बने थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो को इस प्रमंडल से नौ सीटें मिलीं और भाजपा को चार. इस बार भी झामुमो के हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने. वे 29 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2024 तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन इस बीच इडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और वे जेल भेजे गये. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बने. लेकिन, जेल से बाहर आने के बाद चार जुलाई को हेमंत ने फिर सत्ता संभाली. अब वे 2024 के चुनावी मैदान में हैं.

संताल परगना में कब किस दल को कितनी सीटें मिलीं

पार्टी 2005200920142019
भाजपा07080204
झामुमो05051009
कांग्रेस02020103
राजद01010201
जेवीएम01020201
निर्दलीय02000100

झारखंड में कब से कब तक कौन रहे मुख्यमंत्री

नामकब से कब तकपार्टी
बाबूलाल मरांडी15 नवंबर 2000 से 18 मार्च 2003 तकभाजपा
अर्जुन मुंडा18 मार्च 2003 से 2 मार्च 2005 तकभाजपा
शिबू सोरेन2 मार्च 2005 से 12 मार्च 2005 तकझामुमो
अर्जुन मुंडा 12 मार्च 2005 से 18 सितंबर 2006 तक भाजपा
मधु कोड़ा 18 सितंबर 2006 से 28 अगस्त 2008 तक निर्दलीय
शिबू सोरेन 28 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009 तक झामुमो
राष्ट्रपति शासन 19 जनवरी 2009 से 29 दिसम्बर 2009 तक
शिबू सोरेन 30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010 तक झामुमो
राष्ट्रपति शासन 1 जून 2010 से 10 सितंबर 2010 तक
अर्जुन मुंडा 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013 तक भाजपा
राष्ट्रपति शासन 18 जनवरी 2013 से 13 जुलाई 2013 तक
हेमंत सोरेन 13 जुलाई 2013 से 23 दिसंबर 2014 तक झामुमो
रघुवर दास 28 दिसंबर 2014 से 28 दिसंबर 2019 तक भाजपा
हेमंत सोरेन 29 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2024 तकझामुमो
चंपई सोरेन2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक झामुमो
हेमंत सोरेन 4 जुलाई 2024 से अब तक झामुमो

Read Also: झारखंड के इन दो विधानसभा सीटों पर कभी पिता चटाते थे धूल, अब उनके पुत्र दे रहे हैं टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें