21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: देवघर-कोलकाता के लिए नियमित होगी फ्लाइट, 8.40 घंटे में पहुंचेंगे बैंकॉक

पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा आज देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद से यह एयरपोर्ट गुलजार होने वाला है. देवघर एयरपोर्ट से न केवल देश के कई शहरों में पहुंच होगी, बल्कि देश के बाहर 25 देशों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. देवघर से बैंकॉक 8.40 घंटे में पहंचा जा सकेगा. जल्द ही देवघर से कोलकाता की नियमित फ्लाइट होगी.

Deoghar Airport News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद से यह एयरपोर्ट गुलजार होने वाला है. देवघर एयरपोर्ट से न केवल देश के कई शहरों में पहुंच होगी, बल्कि देश के बाहर 25 देशों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. देवघर से बैंकॉक 8.40 घंटे में पहंचा जा सकेगा. जल्द ही देवघर से कोलकाता की नियमित फ्लाइट होगी. पहले दिन देवघर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की सारी सीटें फुल हो चुकी हैं.

पहले दिन कोलकाता की फ्लाइट हुई फुल

12 जुलाई को पहले दिन कोलकाता से देवघर व देवघर से कोलकाता की इंडिगो की 78 सीटर फ्लाइट फुल हो गयी है. इंडिगो की शेड्यूल के अनुसार शाम 5:00 बजे देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी. शाम 6:10 बजे कोलकाता पहुंचेगी. हालांकि समय में परिवर्तन संभव है.

Also Read: Jharhand: ‘उड़ान’ योजना का 68वां एयरपोर्ट है देवघर
कोलकाता के लिए नियमित फ्लाइट

14 जुलाई से कोलकाता एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट नंबर (7939) दिन के 2:55 बजे उड़ान भरेगी और 4:15 में देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी. फ्लाइट नंबर (7946) 4:35 बजे देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और 5:50 में कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी. यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी.

30 जुलाई से दिल्ली के लिए हर दिन फ्लाइट

देवघर से न केवल कोलकाता बल्कि दिल्ली के लिए भी फ्लाइट की सुविधा होगी. 30 जुलाई से दिल्ली के लिए फ्लाइट को अनुमति दी गयी है. इंडिगो की 180 सीटर फ्लाइट को टाइम स्लॉट मिला है. दिन के एक बजे दिल्ली से उड़ेगी और देवघर 2.45 बजे आयेगी. फिर देवघर से दिन के 3.15 बजे चलकर दिल्ली शाम पांच बजे पहुंचेगी. बाद में इसका समय सुबह करने की तैयारी है. 12 जुलाई के बाद से इसके लिए बुकिंग चालू हो जायेगी.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit: कौन हैं श्याम विश्वकर्मा, जिनकी सोहराई पेंटिंग PM मोदी को भेंट करेंगे हेमंत सोरेन
8.40 घंटे में देवघर से बैंकॉक का सफर

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे के बाद कोलकाता से कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध होगी. देवघर से उड़ कर शाम 5:50 बजे फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी. यहां से इंडिगो बैंकॉक के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध करायेगी. देवघर से बैंकॉक की यात्रा 8.40 घंटे में पूरी होगी.

Also Read: 50 मिनट तक PM मोदी करेंगे देवघर में रोड शो, 20 मिनट तक बाबा मंदिर में पूजा, जानें उनका पूरा कार्यक्रम
25 कनेक्टिंग फ्लाइट की बुकिंग की सुविधा

इंडिगो ने देवघर एयरपोर्ट से पूरे देश के सभी डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए और 25 इंटरनेशनल कनेक्टिंग फ्लाइट की बुकिंग की सुविधा दी है. इन 25 देशों में बैंकॉक,दुबई, सिंगापुर, काठमांडू, कतर व ढाका आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें