Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस पर देवघर वासियों को इंटर स्टेट बस टर्मिनल (Inter State Bus Terminal- ISBT) समर्पित किया जायेगा. सूबे के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.
जुडको करेगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण
देवघर के बाघमारा में जुडको (झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन) द्वारा 20 एकड़ में 40.14 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण किया गया है. वर्ष 2045 की आबादी को ध्यान में रखकर इस टर्मिनल का निर्माण किया गया है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक एवं श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके.
एक साथ 109 बस ठहराव की क्षमता
अंतरराज्यीय बस टर्मिनल जुडको द्वारा 20 एकड़ में 40 करोड़ 14 लाख 34500 की लागत से बनाया गया. टर्मिनल में एक साथ 109 बस ठहराव की क्षमता है. यात्रियों की सुरक्षा के साथ साथ उनकी सुविधाओं का विशेष रूप से ख्याल रखा गया है. झारखंड स्थापना दिवस पर ही प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल-4 के तहत 2.25 लाख से निर्मित 100 आवास का सर्टिफिकेशन भी किया जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल-3 के तहत 100 फ्लैट के लोन के लिए एसबीआइ को आवेदन भेजा जायेगा. नगर निगम के द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
ISBT का होगा ऑनलाइन उद्घाटन : नगर आयुक्त
इस संबंध में नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस पर ISBT का उद्घाटन राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सरकार द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा. यह देवघरवासियों के लिए बड़ी सौगात होगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 100 आवास का सर्टिफिकेशन भी स्थापना दिवस पर किया जायेगा. नये फ्लैट के लोन के लिए 100 आवेदन एसबीआई को भेजा जायेगा.