झारखंड के IAS मंजूनाथ भंजत्री पर प्राथमिकी दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

सांसद डॉ निशिकांत ने आरोप लगाया है कि डीआरडीओ के जिस प्रतिबंधित क्षेत्र में डीसी ने प्रवेश किया था, वहां जाने की अनुमति पीएमओ से ही मिल सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2023 9:11 AM
an image

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की शिकायत पर दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में जीरो एफआइआर के आधार पर 11 महीने बाद निवर्तमान डीसी मंजूनाथ भजंत्री के विरुद्ध कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दरअसल, तीन सितंबर 2022 को सांसद डॉ दुबे ने दिल्ली में तत्कालीन डीसी के विरुद्ध शिकायत की थी. वही जीरो एफआइआर बुधवार को कुंडा थाने में विधिवत दर्ज कर ली गयी.

सांसद ने तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री पर ऑफिशियल सिक्रेट एक्ट, देवघर एयरपोर्ट स्थित डीआरडीओ के प्रतिबंधित क्षेत्र में अनधिकृत व अवैध रूप से प्रवेश करने, सांसद को साजिश के तहत फंसाने, सांसद को जान मारने की धमकी देने, एयरपोर्ट के अधिकारी पर अपने रसूख का धौंस दिखाने, सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

सांसद डॉ निशिकांत ने आरोप लगाया है कि डीआरडीओ के जिस प्रतिबंधित क्षेत्र में डीसी ने प्रवेश किया था, वहां जाने की अनुमति पीएमओ से ही मिल सकती है. जब एयरपोर्ट के निदेशक ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो उन्होंने उन पर धौंस जमाया. सांसद ने श्री भजंत्री पर झारखंड पुलिस को उकसाने का भी आरोप लगाया है.

Exit mobile version