देवघर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. बाबा मंदिर के आसपास भी चोर गिरोह सक्रिय है. पटना से बाबाधाम में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे रिटायर्ड ज्वाइंट सेक्रेट्री के वाहन से बुधवार की सुबह चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़ कर तीन बैग चुरा लिये. बैग में उनके परिवार के नकदी समेत पर्स, मोबाइल, तीन-चार एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व जरूरी दस्तावेज मौजूद थे. यह घटना तब घटी, जब रिटायर्ड अधिकारी जीतेंद्र प्रसाद अपने परिवार के साथ बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गये थे. चालक वाहन को मंदिर के आसपास पार्क कर नाश्ता करने के लिए चला गया. इसी दौरान चोरों ने मौका देखकर वाहन के पिछले हिस्से में रखे बैग को अज्ञात बदमाशों ने शीशा तोड़ कर निकाल लिया.
ड्राइवर को शीश टूटा मिला
चालक जब पहुंचा तो कार का टूटा शीशा और बैग को नहीं देख कर इसकी सूचना अपने मालिक को फोन कर दी. सूचना मिलते ही पूरा परिवार मंदिर में पूजा-पाठ छोड़ कर पुरोहित मनीष बलियासे के साथ पार्क किये गये वाहन के पास पहुंचे. वहां पास के एक होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो 10 बज कर 36 मिनट पर एक शख्स को कार का शीशा तोड़ कर बैग निकाल कर भागते देखा गया. इसके बाद रिटायर्ड ऑफिसर अपने पुरोहित के साथ नगर थाना पहुंचे, जहां घटना के सिलसिले में लिखित शिकायत दी. पुलिस उस शिकायत के आधार पर छानबीन में जुट गयी है.