बाबा बैद्यनाथ मंदिर में E-Pass के लिए वेबसाइट बंद रहने से नयी बुकिंग नहीं,दूसरे दिन 800 श्रद्धालुओं ने की पूजा
देवघर के बाबा मंदिर का कपाट भक्तों के लिए खुल गया है. लेकिन, बिना E-Pass के मंदिर में प्रवेश की मनाही है. ऐसे में E-Pass के लिए वेबसाइट पर भीड़ बढ़ गयी है. मंगलवार तक के लिए स्लॉट पहले ही बुक हो गये हैं. रविवार को बुकिंग वेबसाइट बंद रहने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई.
Jharkhand News (देवघर) : बाबा मंदिर में दूसरे दिन E-Pass के माध्यम से 800 श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजा की. वहीं, रविवार को भी बुकिंग वेबसाइट बंद रही, जिससे भक्तों को काफी परेशानी हुई. वेबसाइट को दुरुस्त करने का काम जारी है. बुकिंग में एक सप्ताह तक किसी भी दिन पूजा के लिए एडवांस बुकिंग करने का प्रावधान किया गया है.
बता दें कि पहले ही दिन अगले तीन दिनों के लिए स्लॉट बुक हो गया था, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से बुकिंग के बाद एप्रुवल की प्रक्रिया को पूरा करने से पहले ही तकनीकी खराबी के कारण बुकिंग की वेबसाइट ‘झारखंड दर्शन’ बंद हो गयी.
रविवार को मंदिर खुलने पर मानसरोवर फुट ओवरब्रिज पर बुकिंग रिक्वेस्ट भेजने वाले भक्त भी टाइमिंग के साथ पहुंचे. इन भक्तों को उनके आधार कार्ड से बुकिंग के लिए भेजे गये रिक्वेस्ट को देख कर आधार से मिलान करते हुए स्टॉफ ने अपने विवेक से पूजा के लिए स्वीकृति दी.
इसके बाद बाबा मंदिर का पट बंद होने तक भक्तों को कोविड नियमों का पालन करते हुए पूजा करायी गयी. रविवार को करीब 800 लोगों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की. वहीं, 18 साल से कम के बच्चों को ब्रिज के एंट्री प्वांइट के पास नहीं रहने के लिए सूचना चिपका दी गयी है.
Posted By : Samir Ranjan.