देवघर से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार, जिले में हो रहे थे सक्रिय

देवघर से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2021 9:53 AM

देवघर : साइबर थाना की पुलिस ने मारगोमुंडा, करौं, सोनारायठाढ़ी व मोहनपुर थाना क्षेत्र के महजोरी, दिगबाद, खरबरिया व तीरनगर गांव में छापेमारी कर एक सीएसपी संचालक समेत 14 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मोबाइल, सिम कार्ड समेत अन्य सामान व वाहन बरामद किये गये हैं.

यह जानकारी एसपी अश्विनी कुमार सिंह ने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में फिर से साइबर अपराधी सक्रिय हो गये हैं. इस सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी नेहा बाला व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा की अगुवाई में टीम का गठन किया गया तथा उक्त इलाके में छापेमारी कर 14 साइबर आरोपियों को धर दबोचा. 22 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 16 पासबुक, 10 चेकबुक, दो लैपटॉप आदि बरामद

Posted By : sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version