13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: देवघर में 14 हजार नये पेंशनधारियों को भुगतान जल्द, ऑनलाइन किये गये आवेदन

देवघर के 14 हजार नये पेंशनधारियों का नाम पोर्टल में जुोड़ लिया गया है. इसमें विधवा, वृद्धावस्था व दिव्यांग आवेदक हैं. पिछले वर्ष लगाये गये सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम समेत अलग-अलग समय पर प्रखंडों के माध्यम से पेंशन का आवेदन प्राप्त होने के बाद भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन करायी गयी है.

Deoghar News: राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Yojana) के तहत देवघर के 14 हजार नये पेंशनधारियों का नाम पोर्टल में जुड़ गया है. इसमें विधवा, वृद्धावस्था व दिव्यांग आवेदक हैं. पिछले वर्ष लगाये गये सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम समेत अलग-अलग समय पर प्रखंडों के माध्यम से पेंशन का आवेदन प्राप्त होने के बाद भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन करायी गयी है. इन आवेदकों के नाम की इंट्री हो चुकी है. जल्द ही पहली पेंशन की राशि का भुगतान लाभुकों को किया जायेगा. प्रत्येक लाभुक को एक हजार रुपये प्रति माह दिये जायेंगे. इसमें प्रखंडों के साथ-साथ नगर निगम के भी लाभुक हैं, जिन्होंने राज्य सरकार के कार्यक्रम सरकार आपके द्वार के तहत अपना आवेदन कैंप में दिया था.

लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी राशि

सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि प्राप्त सारे 14 हजार नये लाभुकों को पोर्टल से जोड़ लिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही उनके खाते में राशि भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रखंडों के माध्यम से भौतिक सत्यापन के साथ-साथ नये आवेदन भी ऑनलाइन किये जा रहे हैं. भौतिक सत्यापन जिन अयोग्य लोगों का नाम हटाया जायेगा उनके स्थान पर नया नाम जुड़ेगा.

सारवां व मोहनपुर में भी अयोग्य उठा रहे पेंशन

देवघर के सारवां व मोहनपुर प्रखंड के कई पंचायतों में 60 से कम उम्र वाले लाभुकों द्वारा पेंशन का लाभ उठाने की शिकायत सामाजिक सुरक्षा कोषांग में की गयी है. नगर निगम के वार्ड नंबर 19 स्थित भोला पंडा पथ निवासी वृद्ध पेंशनधारी बचनी देवी ने डीसी से गुहार लगाते हुए उन्हें रिपोर्ट में मृत बताकर उनका पेंशन बंद कर दिया गया है, जिसे जल्द चालू कराया जाये.

योग्य लाभुक लगा रहे हैं चक्कर

सरासनी पंचायत के भलुवाबांधी गांव की कविता देवी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधवा पेंशन के लिए आवेदन दिया, लेकिन एक वर्ष बाद भी कविता को पेंशन नहीं मिला. कविता ने बीडीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर को आवेदन दिया, लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटर ने कविता के फॉर्म की इंट्री नहीं की. कविता ने डीसी से गुहार लगायी है. सरासनी पंचायत के घोरमारा के बीरो पूजहर व तेलिया नवाडीह की कौशल्या देवी भी एक वर्ष से पेंशन के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें पेंशन नहीं मिला. इन दोनों ने प्रखंड के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा सहयोग नहीं करने पर उन्हें हटाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें