झारखंड : मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें कब है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख
10वीं की परीक्षा फरवरी 2024 में होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. 10वीं की कम्पार्टमेंटल की परीक्षा जुलाई 2024 में होगी. विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तीन दिसंबर से नौ दिसंबर तक व बैंक चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित हो.
झारखंड माध्यमिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले नियमित, स्वतंत्र, पूर्ववर्ती आदि छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. बगैर विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 16 नवंबर से दो दिसंबर तक निर्धारित की गयी है. चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह दिसंबर है. विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तीन दिसंबर से नौ दिसंबर तक व बैंक चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित हो.
10 वीं की परीक्षा फरवरी में होगी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कैलंडर के अनुसार वर्ष 2024 के फरवरी में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कराई जाएगी. ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा भी फरवरी में ही हो जाएगी. आठवीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में, जबकि नौवीं की परीक्षा जनवरी में होगी.
जैक बोर्ड की 12वीं की परीक्षा फरवरी में
झारखंड बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षा फरवरी 2024 में ली जाएगी. इसके लिए फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. 12वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कम्पार्टमेंट की परीक्षा जुलाई 2024 में दे पाएंगे. इसके लिए वे मई 2024 में रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद आवेदन कर पाएंगे.
मैट्रिक कम्पार्टमेंटल की परीक्षा जुलाई में
10वीं की परीक्षा फरवरी 2024 में होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. 10वीं की कम्पार्टमेंटल की परीक्षा जुलाई 2024 में होगी. जैक बोर्ड की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले विद्यार्थी कम्पार्टमेंटल की परीक्षा देते हैं. ऐसे लोग परीक्षा से पहले मई 2024 में आवेदन कर सकेंगे. 11वीं की परीक्षा फरवरी 2024 में ली जाएगी.