Jharkhand News (देवघर) : झारखंड में काम के एवज में रिश्वत लेने का सिलसिला जारी है. हर दिन राज्य के किसी न किसी जिले से घूस लेने के आरोप में अधिकारी व कर्मी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB) की जद में आ रहे हैं. गुरुवार को देवघर के बिजली ऑफिस में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार को दुमका ACB की टीम ने 4000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. एक बिजली उपभोक्ता से कनेक्शन दिलाने के नाम पर घूस की मांग की गयी थी.
बताया गया कि देवघर में एक विद्युत उपभोक्ता ने घर के लिए नया कनेक्शन लेने संबंधी आवेदन दिया था. इस संबंध में बिजली ऑफिस में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार ने कनेक्शन दिलाने के एवज में 4000 रुपये घूस की मांग की. घूस नहीं देने पर काम में टालमटोल कर रहा था. बिजली उपभोक्ता ने इसकी शिकायत ACB से की.
शिकायत मिलने पर दुमका ACB की टीम ने अपने स्तर से छानबीन शुरू की. शिकायत का सत्यापन किया. शिकायत सही पाये जाने के बाद ACB की टीम ने योजना बनायी. योजना के अनुसार, बिजली उपभोक्ता ने कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार को 4000 रुपये दिये. इसी बीच दुमका ACB की टीम ने घूस लेते अभिषेक कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कर दुमका ACB की टीम ने अभिषेक को अपने साथ ले गयी.
बता दें कि आरोपी अभिषेक कुमार देवघर विद्युत अवर प्रमंडल के राजाबाग प्रशाखा के कार्यालय में संविदा के आधार पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. साल भर पहले ही उसने कार्यालय में योगदान दिया था. लेकिन, इसी बीच गुरुवार को बिजली कनेक्शन देने के मामले में घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार हो गया.
Posted By : Samir Ranjan.