देवघर : जलसार तालाब के पास और हनुमान टिकरी मोहल्ले से गुरुवार को 5.948 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार दो लोगों की निशानदेही पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हनुमान टिकरी निवासी अशोक रमानी व जलसार तालाब के समीप के रहनेवाले आदर्श साहनी के खुलासे के बाद एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात और शुक्रवार तड़के रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा, अठमेरिया, अमगड़िया व कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया में छापेमारी की.
छापेमारी में रिखिया के बलसरा निवासी भिखारी महथा, रामदेव महथा, अठमेरिया निवासी उमेश महथा, पिंटू महथा, अमगड़िया निवासी दीपू महथा व कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया निवासी बाबूराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से कुल 13.547 किलो गांजा, नकद 8040 रुपये सहित 26 बोतल अंग्रेजी शराब, छह केन बीयर, 15 चिलम, एक मोबाइल, एक इलेक्ट्रोनिक वजन मशीन बरामद किया गया है.
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना : एसडीपीओ ने बताया, एसपी को गुप्त सूचना मिल रही थी कि शहर के टीनेजर्स काफी मात्रा में नशापान कर रहे हैं. गांजा, ब्राउन सूगर वगैरह की बिक्री धड़ल्ले से विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही है. छापेमारी में अशोक के घर से 3.457 किलो अवैध गांजा, आदर्श के घर से 2.590 किलो, बलसरा के रामदेव के घर से 1.900 किलो, भिखारी के घर से 1.250 किलो, अठमोरिया के पिंटू के घर से 650 ग्राम व चितोलोढ़िया में बाबूराम के घर से दो किलो गांजा मिला. इसके अलावा अमगड़िया के दीपू के घर से 26 बोतल अवैध विदेशी शराब व छह बोतल केन बीयर और अठमोरिया के उमेश के घर से 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया.
कई नाम पुलिस को पता चला : एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. बरामद गांजे की कीमत करीब तीन लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. गांजे की तस्करी का कनेक्शन बिहार से है. कई नाम पुलिस को पता चला है. इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दो दिन पूर्व ही जसीडीह थाना क्षेत्र से 650 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ स्कॉरपियो सवार छह युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, एसआइ अजय कुमार यादव, पीएसआई कुमार अभिषेक, प्रवीण कुमार, अनुप कुमार, एएसआई श्रीकांत वाजपेयी, रामानुज सिंह, बीरेंद्र राम सहित काफी संख्या में पुलिस बल बल शामिल थे.
-
छह और की हुई गिरफ्तारी, दो को पुलिस ने गुरुवार को पकड़ा था
-
नकद 8040 रुपये सहित 26 बोतल अंग्रेजी शराब, छह केन बीयर, 15 चिलम, एक मोबाइल व एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन भी बरामद
-
रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा समेत अठमेरिया, अमगड़िया व कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया में की गयी छापेमारी
-
बिहार से हो रही है नशीले पदार्थ की सप्लाई
Post by : Pritish Sahay