14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर AIIMS की ओपीडी सेवा शुरू, सप्ताह में 2 दिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर देंगे नि:शुल्क सेवा

Jharkhand News, Deoghar News, देवीपुर (देवघर) : देवघर के एम्स में ओपीडी सेवा शुरू होने पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एम्स के कार्यकारी निदेशक डाॅ सौरव वार्ष्णेय ने जानकारी दी कि एम्स प्रशासन और जिला प्रशासन की पहल के बाद सामाजिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देवीपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में एम्स के चिकित्सकों द्वारा ओपीडी (परामर्श) की सेवा शुरू की गयी.

Jharkhand News, Deoghar News, देवीपुर (देवघर) : देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र (Devipur Health Substation) में एम्स (AIIMS) के सहयोग से ओपीडी सेवा (OPD Services) शुरू कर दी गयी है. मंगलवार (9 मार्च, 2021) को डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एम्स के कार्यकारी निदेशक डाॅ सौरव वार्ष्णेय ने इसका उद्घाटन किया. वर्तमान में सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क सुविधा देंगे.

देवघर के एम्स में ओपीडी सेवा शुरू होने पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एम्स के कार्यकारी निदेशक डाॅ सौरव वार्ष्णेय ने जानकारी दी कि एम्स प्रशासन और जिला प्रशासन की पहल के बाद सामाजिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देवीपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में एम्स के चिकित्सकों द्वारा ओपीडी (परामर्श) की सेवा शुरू की गयी.

वर्तमान में सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क सुविधा देंगे. पहले यहां आने वाले मरीजों की जांच स्वास्थ्य उपकेंद्र के चिकित्सक करेंगे एवं गंभीर बीमारी या विशेष परिस्थिति में उनकी जांच एम्स के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों डॉक्टर करेंगे. इस सुविधा से लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल पायेगा.

Also Read: Maha Shivratri 2021 : भोले बाबा व मां पार्वती मंदिर के शिखर से उतरा पंचशूल, स्पर्श करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें Pics
ओपीडी संचालन व बेहतर व्यवस्था के लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक

इसी क्रम में डीसी ने देवीपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में एम्स के सहयोग से ओपीडी के संचालन व बेहतर व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान कैसे स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किया जाये, इसको लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक के दौरान एम्स कार्यकारी निदेशक डाॅ सौरव वार्ष्णेय ने जिला प्रशासन के हर संभव सहयोग के लिए डीसी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

बैठक में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है, ताकि आम लोगों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. इस दौरान डीसी ने एम्स के कार्यकारी निदेशक, एम्स के चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी और जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए एम्स की पूरी टीम को बधाई दी.

कन्या भ्रूण हत्या व घटते लिंग अनुपात को बेहतर करने के लिए सुझाव अपेक्षित

बैठक में उन्होंने एम्स के डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि देवघर जिले में विगत 5 सालों में लिंग अनुपात में काफी कमी आयी है, जो चिंतनीय है. जिले में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या में कमी आना चिंताजनक है. गर्भ में ही भ्रूण की हत्या करना महापाप है, जिस पर रोक लगाना जरूरी है. एम्स के डॉक्टर इस पर अपना सुझाव प्रशासन को दे ताकि समाज से इन कुरीतियों को खत्म किया जा सके. डीसी ने कहा कि समाज निर्माण में आप सभी चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है.

Also Read: Maha Shivratri 2021 : दुमका के बाबा फौजदारीनाथ की जोर- शोर से शादी की तैयारी, भोलेनाथ बनेंगे दुल्हा, जानें पंचशूल की महता

इस दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ विरेंद्र प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, देवीपुर बीडीओ अभय कुमार, सीओ सुनील कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह, डा रिचा, डा राजेश कुमार समेत चिकित्सक व पदाधिकारी मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें