Jharkhand News : पूर्वी भारत की सबसे खूबसूरत देवघर नगर निगम की बिल्डिंग बनकर तैयार, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
Jharkhand News : रांची : देवघर नगर निगम का नया भवन पूर्वी भारत का सबसे खूबसूरत भवन है. ये बनकर तैयार हो गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जायेगा. इसके बाद पुराना नगर निगम इसमें शिफ्ट करेगा.
Jharkhand News : रांची : देवघर नगर निगम का नया भवन पूर्वी भारत का सबसे खूबसूरत भवन है. ये बनकर तैयार हो गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जायेगा. इसके बाद पुराना नगर निगम इसमें शिफ्ट करेगा.
देवघर जिले के नगर निगम की बिल्डिंग दो एकड़ में बनायी गयी है. जी प्लस फाइव बिल्डिंग में देवघर मंदिर की छाप दिखती है. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. जानकारी के मुताबिक करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से ये बिल्डिंग बनी है.
वर्ष 2017 में इस भवन का निर्माण शुरू हुआ था. इस बिल्डिंग में मेयर समेत पार्षदों के लिए सभी तरह व्यवस्थाएं हैं. सीइओ से लेकर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भी अच्छी व्यवस्था है. उद्घाटन के बाद पुराना नगर निगम इस नये भवन में शिफ्ट करेगा.
Also Read: School Reopen : कोरोना संकट के बीच झारखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल ! पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
देवघर नगर निगम के नये भवन को बाबानगरी की छाप देते हुए तैयार किया गया है. सरकारी बस डिपो की खाली एवं बेकार पड़ी जमीन पर इसे बनाया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इसका उद्घाटन किया जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra