Jharkhand: संताल परगना में लक्ष्य का 50% ही पूरा हो पाया शहरी पीएम आवास

देवघर, मधुपुर समेत संताल परगना के गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज व राजमहल यूएलबी (अरबन लोकल बॉडिज) शहरी स्थानीय निकाय में 42892 प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण का लक्ष्य (विभिन्न वर्षों में) स्वीकृत है. 22 अगस्त के रिपोर्ट के मुताबिक 50 फीसदी ही काम हो पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2022 8:49 AM

विजय कुमार, देवघर

Jharkhand News: देवघर, मधुपुर समेत संताल परगना के गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज व राजमहल यूएलबी (अरबन लोकल बॉडिज) शहरी स्थानीय निकाय में 42892 प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण का लक्ष्य (विभिन्न वर्षों में) स्वीकृत है. 22 अगस्त 2022 को जारी रिपोर्ट के अनुसार अबतक 21372 प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण का ही लक्ष्य पूरा हो पाया है. यानी स्वीकृत लक्ष्य के अनुपात में करीब 50 फीसदी आवास का निर्माण ही पूरा हो पाया. वहीं आठ यूएलबी में 1869 प्रधानमंत्री आवास योजना का जियोटैग अबतक नहीं किया गया है.

देवघर शहरी क्षेत्र में 16 जियोटैग का काम मिसिंग

देवघर शहरी स्थानीय निकाय में 16 जियोटैग का काम मिसिंग है. देवघर व मधुपुर में 692 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जियोटैग का काम पूरा नहीं किया गया है. देवघर नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर व मधुपुर यूएलबी में कुल 21192 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण का लक्ष्य स्वीकृत है. अबतक 11117 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण का कार्य पूरा किया गया है.

साहिबगंज व राजमहल में 5575 आवास का लक्ष्य

संताल परगना के साहिबगंज व राजमहल यूएलबी में 5575 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण का लक्ष्य स्वीकृत है. योजना के तहत अबतक 2876 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण का कार्य पूरा किया गया है. यूएलबी गोड्डा में स्वीकृत लक्ष्य 5904 व निर्माण 2601 आवास, यूएलबी दुमका में स्वीकृत लक्ष्य 2993 व निर्माण 1293 आवास, यूएलबी जामताड़ा में स्वीकृत लक्ष्य 4317 व निर्माण 1997 आवास, यूएलबी पाकुड़ में स्वीकृत लक्ष्य 2911 व निर्माण 1429 आवास को पूरा किया गया है.

शहरी स्थानीय निकायों में पीएम आवास निर्माण की स्थिति

शहरी निकाय स्वीकृत पूर्ण मिसिंग जियोटैग टैग नहीं

देवघर 15918 8685 16 488

मधुपुर 5274 2491 00 208

गोड्डा 5904 2601 00 354

दुमका 2993 1293 00 240

जामताड़ा 4317 1997 00 226

पाकुड़ 2911 1429 00 221

साहिबगंज 3480 1882 00 72

राजमहल 2095 994 00 64

कुल 42892 21372 16 1869

कहते हैं सिटी मैनेजर

देवघर में वर्ष 2020 तक नौ हजार से ज्यादा आवास का लक्ष्य स्वीकृत था. इसमें 8700 आवास निर्माण कार्य पूरा हो गया है. पिछले वर्ष से अबतक का 6096 आवास का लक्ष्य स्वीकृत है. इसके अनुरूप निर्माण कार्य किया जा रहा है. आवास निर्माण का स्वीकृत लक्ष्य हर वर्ष आवश्यकता के अनुपात में तय होता है.

– मृणाल कुमार, सिटी मैनेजर नगर निगम देवघर

Next Article

Exit mobile version