झारखंड पंचायत चुनाव : देवघर में लोगों ने नये चेहरे पर ज्यादा जताया भरोसा

पंचायत चुनाव में इस बार देवघर जिले की 194 पंचायतों में 174 मुखिया पहली बार चुनकर आये हैं. पंचायत के मतदाताओं ने 174 नये चेहरे को अपना मुखिया चुना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2022 1:53 PM

पंचायत चुनाव में इस बार देवघर जिले की 194 पंचायतों में 174 मुखिया पहली बार चुनकर आये हैं. पंचायत के मतदाताओं ने 174 नये चेहरे को अपना मुखिया चुना है. इसमें देवघर प्रखंड की सभी 23 पंचायत, मधुपुर प्रखंड की सभी 21 पंचायत व करौं प्रखंड की सभी 14 पंचायतों में नये चेहरे मुखिया के पद पर चुनकर आये हैं. इन तीन प्रखंडों में एक भी पुराने मुखिया जीतकर नहीं आये हैं.

केवल 21 मुखिया ही दूसरी व तीसरी बार चुनाव जीतकर आये हैं. इसमें मोहनपुर में छह, सारवां में दो, सोनारायठाढ़ी में दो, देवीपुर में दो, मारगोमुंडा में एक, सारठ में चार व पालोजोारी में चार मुखिया ने दूसरी व तीसरी बार चुनाव जीता है. 2015 में हुए पंचायत चुनाव के बाद यह बड़ा बदलाव आया है. हालांकि 174 पंचायतों में कई ऐसी सीटें हैं जहां 2015 में महिला के लिए आरक्षित थी, लेकिन इस चुनाव में यह सीट अनारक्षित अन्य होने से पूर्व मुखिया के पति चुनाव मैदान में उतरे थे, जिन्हें जनता ने मौका दिया है.

इसके अलावा कई ऐसी पंचायत हैं जहां दो टर्म से मुखिया पद पर बरकरार रहने वाले को जनता ने अपना मत से तीसरी बार अन्य प्रत्याशी को मौका दिया है. पंचायत समिति सदस्य की सीटों में भी करीब 70 फीसदी नये प्रत्याशियों को जनता ने मौका दिया है.

Next Article

Exit mobile version