देवघर में हो सकते हैं तीन चरणों में पंचायत चुनाव, जानें कौन से क्षेत्र में कब होगा चुनाव
झारखंड में धीरे धीरे पंचायत चुनाव की गतिविधियां तेज होने लगी है, और कैबिनेट में आज इसके लेकर मीटिंग भी है, जिला प्रशासन ने इसके राज्य निर्वाचन आयोग को 3 फेज में चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा है.
देवघर : झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गयी हैं. सरकार ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव 10 से 30 दिसंबर के बीच कराये जाने की उम्मीद है. बताया जाता है कि छठ पूजा के आसपास चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी भी कर दी जायेगी.
सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन ने देवघर में तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा है. राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही इस पर निर्णय लेगा. बताया जाता है कि जिले भर में कुल 2458 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. 2458 वार्ड सदस्य, 194 मुखिया, 246 पंचायत समिति सदस्य व 25 जिला परिषद सदस्य पद के लिए वोट डाले जायेंगे.
मधुपुर में दूसरे चरण में कराने का प्रस्ताव :
सूत्रों के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि पहले चरण में देवघर, मोहनपुर व देवीपुर के 848 बूथों पर चुनाव संपन्न कराया जा सकता है. वहीं, दूसरे चरण में मधुपुर, करौं, सोनारायठाढ़ी व सारवां प्रखंड के 778 बूथों पर मतदान कराया जा सकता है. अंतिम चरण में सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा प्रखंड के 832 बूथों पर मतदान कराये जाने का प्रस्ताव है.
Posted By : Sameer Oraon