Jharkhand Politics : देवघर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से देवघर के होटल न्यू ग्रांड के सभागार में ”संवाद आपके साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आधारभूत संरचना तैयार कर मूलभूत सुविधाएं देकर सभी वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया. आज उसी मार्ग को अपनाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी कांग्रेस की नीति सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहे हैं.
झारखंड में महागठबंधन का सरकार कर रही ऐतिहासिक कार्य
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार ने हर जाति, वर्ग व समुदाय के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं. राज्य सरकार के कार्यों से विपक्ष धाराशायी हो गया है. पुनः सभी कार्यकर्ताओं की बदौलत राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
भाजपा के पास कोई जनमुद्दा नहीं
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई जनमुद्दा नहीं रहा है. राज्य में भाजपा के पांच पूर्व मंत्री नाकाम हो गये हैं. उनका असर खत्म हो जाने के कारण झारखंड में असम और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा पूर्व मंत्री लगाये गये हैं. यहां तक की रेल मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री को झारखंड में लगाया गया है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बार-बार झारखंड आना पड़ रहा है.
ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाने के बिल को राज्यपाल दें स्वीकृति
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड गठन के बाद बाबूलाल के मुख्यमंत्री बनते ही भाजपा के निर्देश पर यहां ओबीसी का आरक्षण घटाकर 14 फीसदी कर दिया गया. वर्तमान सरकार ने ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाने तथा स्थानीय नीति के लिए दो बार विधेयक राज्यपाल के पास भेजा, लेकिन राजभवन विधेयक दबाये बैठा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारे कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं. कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हर बूथ जीतेंगे और बूथ जीते तो विधानसभा भी जीतेंगे और पूर्ण बहुमत से राज्य में गठबंधन की सरकार बनेगी.
गठबंधन धर्म का पालन कर जो सीट मिलेगी, चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे : प्रदेश अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यक्रम के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने आये हैं. उनकी बातों को सुनकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनेगी. यहां का संगठन काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग है कि हर सीट पर चुनाव लड़ें. यहां भी देवघर व सारठ विधानसभा क्षेत्र पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन सीट शेयरिंग गठबंधन धर्म का पालन के तहत तय होगा. जो सीटें हमें मिलेगी, उसे पर पूरी मुस्तैदी से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
पांच प्रकार के लाभ सीधे लाभुकों को पहुंचा रही है राज्य सरकार : बादल
पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य की सरकार कम से कम पांच प्रकार के लाभ सीधे लाभुकों तक पहुंचा रही है. मंईयां योजना से माताओं व बहनों के चेहरे पर खुशी ला दी है. विपक्ष के इशारे पर इस योजना के विरुद्ध मुकदमा किया गया. लाख मुकदमा करें, मुख्यमंत्री ने चुनौती को स्वीकार करते हुए 21 वर्ष की उम्र सीमा घटकर अब 18 वर्ष कर दी है. सर्वजन पेंशन ने हर वृद्ध, विधवा, बहनों परित्यक्त तथा दिव्यांग जनों के चेहरे में चमक ला दिया है. अबुआ आवास से गरीबों के घर बन रहे हैं. दो लाख तक कृषि ऋण माफी, 200 यूनिट तक फ्री बिजली सहित अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
सामाजिक, आर्थिक और जातीय एक्सरे जरूरी : अभिलाष साहू
ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी के नारे को बुलंद कर रहे हैं. देश में सामाजिक,आर्थिक तथा जातीय आधारित स्थिति का एक्स-रे होना अनिवार्य है.
कार्यकर्ताओं ने रखी अपनी बात
संवाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने पहले पार्टी के विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सुनी और उनसे संवाद किया. सभी ने एक स्वर से कहा कि देवघर और सारठ विधानसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़े. ये दोनों सीटों पर दो बार से भाजपा का कब्जा है, जबकि इन दोनों सीटों पर कांग्रेस का जनाधार काफी मजबूत है. इसलिए दोनों सीट हमलोग जीत लेंगे.