एक-एक वोट महत्वपूर्ण, सर्वांगीण विकास करने वाला प्रतिनिधि चुनें : केंद्रीय उपाध्यक्ष

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने लोकसभा चुनाव को लेकर विचार- विमर्श किया. इसमें क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने वाले प्रत्याशी को मतदान करने पर चर्चा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 8:13 PM

संवाददाता, देवघर सोमवार को एक होटल के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की ओर से वैश्य मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने की. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर विचार- विमर्श किया गया. केंद्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि, लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं की भूमिका काफी अहम होती है, उनके एक-एक वोट की कीमत होती है. संविधान ने हमें अपने अनुसार प्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया. ऐसे में अगले पांच वर्षों तक जो हमारे क्षेत्र के विकास करें वैसे जनप्रतिनिधि को चुनना है. उन्होंने कहा कि समाज के लोग ईमानदार एवं संघर्ष करने वाले तथा सर्वांगीण विकास करने वाले प्रतिनिधि को परख कर ही अपना मतदान करेंगे. मौके पर गजेंद्र केसरी, संजय साह, जितेंद्र चौधरी, शिव शंकर साह, ललन मंडल, अनिरुद्ध साह, अशोक चौधरी, चंद्रकांत मंडल, नारायण मंडल, अरविंद भगत, कालीचरण चौधरी, विनोद वर्मा, मनोज मंडल समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version