Jharkhand: देवघर में PM आगमन की तैयारी जोरों पर, कॉलेज मैदान में एक लाख वर्गफीट क्षेत्र में बन रहा पंडाल
देवघर एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. देवघर एयरपोर्ट में जहां उद्घाटन समारोह की तैयारी की जा रही है, वहीं देवघर कॉलेज मैदान में विशाल पंडाल का निर्माण हो रहा है. पंडाल बनाने में प्रधानमंत्री के सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जा रहा है.
Deoghar News: देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. देवघर एयरपोर्ट में जहां उद्घाटन समारोह की तैयारी की जा रही है, वहीं देवघर कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा की तैयारी के लिए पंडाल का निर्माण शुरू हो गया है. पंडाल बनाने में प्रधानमंत्री के सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जा रहा है. एयरपोर्ट पर उदघाटन समारोह सभा में 300 और देवघर कॉलेज मैदान की जनसभा में 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. कॉलेज मैदान में एक लाख वर्गफीट क्षेत्र में पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल निर्माण कार्य को देखने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे सुबह-सुबह देवघर कॉलेज मैदान पहुंचे और जरूरी निर्देश दिये. वहीं देवघर एयरपोर्ट की सभा की मॉनिटरिंग एसी और देवघर बीडीओ कर रहे हैं. जल्द ही एसपीजी की टीम विजिट करने आयेगी. उसके बाद तैयारी और भी तेज होगी.
पीएम की सभा के लिए भाजपाई बांट रहे हैं आमंत्रण
उधर, प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के सभी विंग जनसंपर्क में जुट गये हैं, सभी बैठक करके अधिक से अधिक लोगों को आने का न्योता दे रहे हैं. भाजपा की ओर से आमंत्रण पत्र भी बांटा जा रहा है. देवघर की जनसभा में देवघर जिले से ही नहीं संताल परगना के सभी जिले और आसपास के जिले के नेता और कार्यकर्ता जुटेंगे.
मंदिर के सभी रूटों को दुरुस्त करने का हो रहा काम
प्रधानमंत्री के बाबा मंदिर आगमन को लेकर मंदिर जाने के सभी रूटों पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है. मंदिर जाने की सभी रास्तों को दुरुस्त किया जा रहा है. नालियों को ढंका जा रहा है. नगर आयुक्त विशेष रूप से इसकी मॉनटरिंग कर रहे हैं. रूट में जितने भी पेवर्स वाले रास्ते हैं, उखड़े पेवर्स को भी दुरुस्त करने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है.
देवघर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सड़कों का हो रहा निर्माण
पीएम के आगमन और श्रावणी मेला को देखते हुए देवघर की सभी सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम तेज गति से चल रहा है. खासकर देवघर एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर और बाबा मंदिर से देवघर कॉलेज मैदान तक सड़कों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. नेशनल हाइवे की सड़कों का काम भी एमके कंस्ट्रक्शन आधुनिक मशीन लगाकर तेजी से कर रहा है. सड़क निर्माण में एनएच, पीडब्ल्यूडी, निगम तीनों जुटी हुई है.