Loading election data...

Jharkhand News: झारखंड में रविवार को खुलते हैं सरकारी स्कूल, शुक्रवार को वीकली ऑफ, पढ़िए पूरी कहानी

Jharkhand News: देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के करौं, मधुपुर व मारगोमुंडा प्रखंड के 103 सरकारी विद्यालयों (स्कूल) में साप्ताहिक अवकाश का दिन बदल दिया गया है. रविवार की जगह इन विद्यालयों में शुक्रवार को जुम्मे का साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 6:32 AM

Jharkhand News: झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के करौं, मधुपुर व मारगोमुंडा प्रखंड के 103 सरकारी विद्यालयों (स्कूल) में साप्ताहिक अवकाश का दिन बदल दिया गया है. रविवार की जगह इन विद्यालयों में शुक्रवार को जुम्मे का साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है. इनमें कई ऐसे विद्यालय भी हैं, जहां न तो उर्दू शिक्षक हैं और न ही उर्दू की पढ़ाई होती है, लेकिन आबादी को आधार बनाते हुए गांव के कुछ युवकों ने शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन समिति पर दबाव बनाते हुए शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करवा दिया है. हालांकि कई विद्यालय ऐसे भी हैं जो उर्दू विद्यालय के रूप में अधिसूचित हैं और लंबे समय से वहां शुक्रवार को अवकाश दिया जाता रहा है.

रविवार को खुला रहता है स्कूल

कई गांवों के ग्रामीणों ने पूछने पर बताया कि उनलोगों के यहां जुम्मे की छुट्टी घोषित की गयी है. इसलिए स्कूल बंद रहता है. इन विद्यालयों में मुस्लिम बच्चों की भी संख्या ज्यादा है. बताया जाता है कि समुदाय विशेष वाले गांव के विद्यालयों में कुछ ग्रामीणों वे अपनी मनमर्जी से नियम थोपकर शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश का दिन घोषित करा दिया है, जबकि रविवार को विद्यालय खुला रखा जाता है. बताया जाता है कि मधुपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 227 विद्यालय हैं. इनमें 46 शुक्रवार को जुम्मे के दिन बंद रहते हैं. हालांकि 20 उर्दू के रूप में अधिसूचित हैं, लेकिन उनमें भी शुक्रवार को अवकाश की अधिसूचना न विद्यालय और न विभाग के अधिकारी दिखा पाये, जबकि 26 सर्व शिक्षा अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हैं.

Also Read: झारखंड में Flood से रातभर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, सुबह जान जोखिम में डालकर ऐसे पहुंची Hospital

शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश

मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र में कुल 141 विद्यालय हैं. इनमें 49 में शुक्रवार को जुम्मे का अवकाश रहता है. उर्दू विद्यालय के रूप में कितने अनुसूचित हैं. इसका आंकड़ा प्रखंड में नहीं है. इसके अलावा करौं प्रखंड क्षेत्र में कुल 137 सरकारी विद्यालय हैं. इसमें 8 में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है.

Also Read: Weather News : झारखंड में आसमान से बरसी मौत, पेड़ के नीचे खड़े दो लोगों ने वज्रपात से तोड़ा दम, एक घायल

कहां-कहां शुक्रवार को रहता है अवकाश

मधुपुर प्रखंड के सलैया, मथुरा, गोंदलीटांड, धमना फतेहपुर, सिंहो, नारायणपुर, रामचंद्रपुर, दुर्गापुर, छोटा नारायणपुर, ढ़ावाटांड, सिलगड़िया, कियाजोरी, केन्दुआटांड, काल्हाजोर, बाजार कन्या, भलुआपहाडी, लालगढ़, नावाहार, आस्ता, पथरिया अररियापहाड़ी, भोराटांड, गुनियासोल, केसरगढ़ा, खलासी मोहल्ला, लखना, आमतल्ला भेड़वा, कुम्हारगढ़िया, कांसजोर, पिपराटोल, दुलमपुर, उर्दू बालिका विद्यालय, फकीर मुहल्ला, संथाली सिमरा, छोटा संघरा, पथलजोर आदि गांव के विद्यालय हैं. यहां शुक्रवार को अवकाश रहता है.

Also Read: झारखंड में 5 गर्भवती महिलाएं निकलीं HIV Positive, 3 के बच्चे स्वस्थ, जांच में इनके पति निकले निगेटिव

क्या कहते हैं मधुपुर के बीईईओ

मधुपुर के बीईईओ बसंत नारायण सिंह ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार 20 उर्दू विद्यालय के रूप में अधिसूचित हैं, लेकिन कई एनपीएस विद्यालय भी हैं, जो रविवार को खुले रखते हैं और शुक्रवार को बंद रहते हैं. वे छुट्टी में हैं. इसलिए सोमवार तक स्पष्ट आंकड़ा मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को विद्यालय में छुट्टी की अधिसूचना उनके पास नहीं है. पूर्व से ही स्कूल शुक्रवार को बंद रखे जा रहे हैं.

Also Read: Deoghar Airport : देवघर से रांची व पटना के लिए कब से भर सकेंगे उड़ान, इंडिगो का किराया भी होगा कम

क्या कहते हैं मारगोमुंडा बीईईओ

मारगोमुंडा के बीईईओ रंजीत चौधरी ने कहा कि उनके क्षेत्र में 49 ऐसे विद्यालय चिन्हित किए गए हैं, जिसमें शुक्रवार को अवकाश रहता है और रविवार को खुला रहता है, लेकिन शुक्रवार को स्कूल में साप्ताहिक अवकाश की अधिसूचना उन लोगों के पास नहीं है.

रिपोर्ट : बलराम भैया, मधुपुर, देवघर

Next Article

Exit mobile version