Jharkhand: 75 साल की उम्र में भी हर सोमवार को करती है जलार्पन, 42 साल से कर रही है पैदल कांवर यात्रा
बिहार के लखीसराय जिले की रहने वाली निर्माला देवी लगातार 42 वर्षों से कांवर यात्रा कर रही है. और उनकी उम्र 75 साल है. वो कहती है इतनी लंबी यात्रा होने के बावजूद भी उन्हें कोई तकलीफ नहीं हो होती है
shravani mela 2022 कहते हैं इश्वर के प्रति आपकी आस्था है तो कोई भी कठिनाई आपके आड़े नहीं आयेगी. ये बातें बिहार के लखीसराय जिले की रहने वाली निर्माला देवी पर बिल्कुल सटीक बैठती है. जो लगातार 42 वर्षों से पैदल कांवर यात्रा कर रही है. 75 की उम्र होने के बाद भी उनकी उम्र के उनके आगे नहीं बाधा नहीं बन रही है. निर्मला देवी वैशाख व सावन माह के प्रत्येक सोमवारी को अकेले पैदल कांवर यात्री करती है. सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर निर्मला देवी पैदल कांवर यात्रा कर पहले बाबा बैद्यनाथधाम में जलाभिषेक करती है, उसके बाद पैदाल बासुकिनाथ पहुंचकर जलाभिषेक करती है.
वापस ट्रेन से वह अपनी घर पहुंच जाती है व शनिवार को फिर सुल्तानगंज में गंगजल उठाती है. निर्मला देवी ने कहा कि इस यात्रा में उन्हें कोई शारिरिक कष्ट नहीं होता है. 1976 में शादी के कुछ वर्ष बाद उनकी पति की मृत्यु हो गयी, उस समय उनके एकमात्र बेटे की उम्र दो वर्ष थी. उसके बाद 1980 से कांवर यात्रा शुरू की. निर्मला ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से उनका परिवार संभल गया. आज एक 22 वर्षीय पोता व एक 20 वर्षीय पोती है. बाबा की भक्ति में अगर भक्त लीन हो जाये तो सारी मुश्किलों का हल निकल जाती है.
दिन ढलते ही सिमटती गयी कांवरियों की कतार
दिन के लगभग 12.30 से एक बजे के बीच कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज, आरके मिशन, तिवारी चौक की ओर बढ़ रही थी. दोपहर दो बजे के बाद कतार सिमटती चली गयी. इक्का-दुक्का कांवरिया आगे बढ़ते दिखे. शाम साढ़े चार बजे तक कांवरियों की रफ्तार घटने लगी.
तिवारी चौक से जलसार मोड़ के बीच की दूरी में मारवाड़ी कांवर संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, स्वदेशी जागरण मंच, रैफ जमशेदपुर का मेडिकल कैंप, एसबीआई, नीलकंठ विहार महिला समिति, इंडियन ऑयल जसीडीह, बालाजी कंस्ट्रक्शन, लोहिया, जे पी चंद्रशेखर अटल दिग्विजय विचार मंच, जायसवाल समाज और अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारी व सदस्य सेवा में जुट रहे.