Jharkhand : सावन सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, तस्वीरों में करें देवघर दर्शन
Shravani Mela2023: झारखंड के देवघर में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों का सैलाब उमड़ा है. हर-हर महादेव और जय बम भोले भंडारी से बाबा बैद्यनाथ मंदिर गुंजायमान है. मंदिर परिसर से लेकर पूरे देवघर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तस्वीरों में आप भी बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन करें.
![Jharkhand : सावन सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, तस्वीरों में करें देवघर दर्शन 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/72a012d4-23e1-4a24-b5ab-f0cad67eceb1/shravani_mela_somvar_deoghar_jharkhand_photo.jpg)
Shravani Mela2023: सावन की पहली सोमवारी पर झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. राजकीय श्रावणी मेला 2023 की पहली सोमवारी को बोल बम और हर-हर महादेव से पूरा मंदिर गूंज उठा.
सरकारी पूजा के बाद तड़के 3 बजकर 55 मिनट से बाबा के भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करना शुरू किया. हर बार की तरह इस बार भी कांवरियों के लिए अरघा व्यवस्था ही की गयी है.
डाक बम को भी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है. उन्हें भी आम कांवरियों की तरह कतारबद्ध होकर जलार्पण करना पड़ रहा है. वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद है.
हालांकि, शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था पहले की तरह कायम है. भक्त 500 रुपये का टिकट कटाकर शीघ्रदर्शनम का लाभ ले रहे हैं. सुल्तानगंज से कल 50 हजार से अधिक कांवरिया ने देवघर के लिए कांवर उठाया था.
उम्मीद जतायी जा रही है कि आज यानी सोमवार (10 जुलाई 2023) को बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में एक लाख से अधिक कांवरिया अपने आराध्य को जल चढ़ायेंगे.
कांवरियों एवं बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सहूलियत के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये हैं. मंदिर प्रांगण में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी है, ताकि भक्तों को कोई परेशानी न हो.
इतना ही नहीं, शिवलोक परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. शिवलोक परिसर में भक्त भगवान भोले भंडारी की महिमा के बारे में जान पा रहे हैं. द्वादश ज्योतिर्लिंगों के बारे में भी इसमें प्रदर्शनी लगायी गयी है.
बता दें कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा बैद्यनाथ की महिमा बड़ी निराली है. वे अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. इसलिए इसे मनोकामना लिंग भी कहते हैं. यह एकमात्र ज्योतिर्लिंग है, जहां शिव के साथ शक्ति भी विराजमान हैं.