देवघर में धर्मशालाओं की जांच करेगी झारखंड न्यास बोर्ड की समिति, कमेटी गठित

साथ ही आदेश दिया है कि सूची में दर्ज धर्मशालाओं के अलावा भी अगर कोई अन्य धर्मशाला या न्यास देवघर में संचालित हो रहे हैं, तो उन्हें भी जांच के दायरे में शामिल किया जाये

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2023 7:06 AM

राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अंतर्गत देवघर में संचालित धर्मशालाओं की जांच की जायेगी. न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए एक जांच कमेटी गठित कर दी है. इसमें अजय नारायण मिश्रा, विनोद कुमार, शांतनु मिश्रा को शामिल किया गया है. न्यास बोर्ड ने देवघर की 16 धर्मशालाओं की सूची भी जारी की है, जिनकी जांच होगी.

साथ ही आदेश दिया है कि सूची में दर्ज धर्मशालाओं के अलावा भी अगर कोई अन्य धर्मशाला या न्यास देवघर में संचालित हो रहे हैं, तो उन्हें भी जांच के दायरे में शामिल किया जाये. न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ने देवघर के उपायुक्त, एसडीओ और एसएसपी से आग्रह किया है कि वे जांच समिति के सदस्यों को जरूरी सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया करायें.

Also Read: झारखंड: लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी का देवघर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, RJD सुप्रीमो ने बीजेपी पर साधा निशाना
देवघर के इन धर्मशालाओं की होगी जांच :

बालानंद ब्रह्मचारी आश्रम, चारूशिला ट्रस्ट, बागेश्वरी धर्मशाला, कच्छी धर्मशाला, दुधवा धर्मशाला, बैजू मंदिर, रणछोड़ दास ट्रस्ट, श्री शंकर धर्मशाला, केशरवाणी आश्रम, रजोली संगत धर्मशाला, हरि शरणम कुटीर, श्री कैकेई धर्मशाला, गजाधर धर्मशाला, सरदार पंडा लेन स्थित नया धर्मशाला, हरलाजोरी मोहनपुर देवघर स्थित काली मंदिर तथा मधुपुर स्थित डालमिया धर्मशाला शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version