Deoghar news : जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने झारखंड की टीम रवाना
उत्तराखंड के हरिद्वार में आठ से 11 जनवरी तक होने वाली 50वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने सोमवार को झारखंड की बालिका व बालक वर्ग की टीम उत्तराखंड रवाना हुई.
संवाददाता, देवघर : उत्तराखंड के हरिद्वार में आठ से 11 जनवरी तक होने वाली 50वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने सोमवार को झारखंड की बालिका व बालक वर्ग की टीम उत्तराखंड रवाना हुई. इस 24 सदस्यीय टीम (बालिका) टीम में की कुमारी बोकारो, नमिता कुमारी धनबाद, रिया कुमारी साहिबगंज, डोली कुमारी कोडरमा, आरती कुमारी साहिबगंज, सीता कुमारी रामगढ़, सृष्टि कुमारी हजारीबाग, खुशबू वर्मा देवघर, अनुष्का कुमारी देवघर, पल्लवी कुमारी बोकारो, सोनाक्षी हांसदा रांची, दीक्षा सिंह गिरिडीह और (बालक) में अनंजय सिंह गढ़वा, रोहित ओझा जामताड़ा, कुलदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, मंटू कुमार (सभी बोकारो), मनीष कुमार देवघर, बापी हाजरा धनबाद, रोशन कुमार ईस्ट सिंहभूम, सचिन कुमार गिरिडीह, शुभम कुमार, बिट्टू कुमार, गौतम कुमार (कोडरमा) शामिल हैं. देवघर में 10 दिनों तक देवघर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रैक्टिस कैंप के बाद टीम का चयन कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, सचिव धर्मेंद्र देव, राष्ट्रीय कोच आलोक कुमार व बीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया. देवघर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डाॅ सुनील खवाड़े ने चयनित खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि टीम चैंपियन होकर अगर आती है, तो उनका भव्य स्वागत देवघर कबड्डी संघ की ओर किया जायेगा. चयनित खिलाड़ियों ने देवघर में आयोजित 10 दिवसीय प्रैक्टिस कैंप में दी जाने वाली बेहतर सुविधा के लिए अध्यक्ष श्री खवाड़े के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कैंप में भोजन सहित विश्राम की अच्छी व्यवस्था मिली, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है. झारखंड कबड्डी टीम हरिद्वार के लिए उपासना ट्रेन से रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है