22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Vidhan Sabha Election: संताल परगना की 18 सीटों पर नामांकन आज से शुरू, सुरक्षा के कड़े इतंजाम

देवघर, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में तीन-तीन, दुमका में चार और जामताड़ा में विधानसभा सीट के लिए आज मंगलवार से नामांकन शुरू हो रहे हैं.

Jharkhand Vidhan Sabha Election : झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में संताल परगना की 18 सीटों के लिए 22 अक्तूबर मंगलवार से नामांकन शुरू हो रहा है. इसके लिए सभी जिले में रिटर्निंग अफसरों के कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग आरओ बनाये गये हैं.

इन सीटों के लिए होगा नामांकन

देवघर, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में तीन-तीन, दुमका में चार और जामताड़ा में विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. सभी जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था से अवगत हुए. सभी आरओ कार्यालय के बाहर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. जगह-जगह बैरियर लगा दिया गया है, ताकि भीड़ अंदर न जाने पाये. सभी नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. ज्ञात हो कि 22 से 29 अक्तूबर तक नामांकन होगा, 30 को स्क्रूटनी और एक नवंबर को नाम वापसी की तिथि तय है. दूसरे फेज के लिए पूरे संताल परगना में 23 नवंबर को वोट डालें जायेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सीसीटीवी से निगरानी और वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जायेगी

नामांकन के लिए आरओ कार्यालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. सभी सीटों के लिए अलग अलग आरओ बनाये गये हैं और कार्यालय के अंदर और पूरे कैंपस में सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी. साथ ही नामांकन के दौरान वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जायेगी. इसके लिए राजनीतिक दलों को चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पूरी जानकारी दे दी गयी है. आयोग के निर्देशानुसार ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे.

कौन-कौन सी विधानसभा सीट के लिए होगा नामांकन

देवघर(एससी), मधुपुर, सारठ, दुमका(एसटी), जामा(एसटी), शिकारीपाड़ा(एसटी), जरमुंडी, गोड्डा, पोड़ैयाहाट, महागामा, जामताड़ा, नाला, पाकुड़, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, राजमहल, बोरियो और बरहेट.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, कहा-इतिहास में पहली बार समय से पहले हो रहा चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें