I-N-D-I-A का दूल्हा कौन बनेगा? लालू यादव ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें लालू की 15 बड़ी बातें

झारखंड दौरे पर आए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बताया I-N-D-I-A का दूल्हा कौन बनेगा. बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ की पूजा के बाद उन्होंने कहा कि सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी मैदान में कूदेंगे. इसके अलावा उन्होंने इंडिया-भारत, जी-20 पर भी बयान दिए और कई बड़ी बाते कहीं. आइए जानते हैं-

By Jaya Bharti | September 11, 2023 1:24 PM

देवघर, संजीत मंडल : बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री, लालू यादव और राबड़ी देवी रविवार और सोमवार, दो दिन झारखंड दौरे पर रहे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रविवार को देवघर पहुंचे थे. सोमवार सुबह उन्होंने देवघर के बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की फिर दुमका के लिए रवाना हो गए. दुमका पहुंचने के बाद वे बाबा बासुकिनाथ के दरबार पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया. अपने इन दो दिन के दौरे में लालू यादव पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिले. साथ ही बदलते राजनीतिक माहौल पर मंत्रणा भी की. इसके अलावा राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई. बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ की पूजा के बाद लालू ने यादव ने क्या कहा? आइए जानते हैं-

लालू यादव ने कही ये बातें-

  1. G20 से देश की जनता को क्या फायदा हुआ. नरेंद्र मोदी ने सिर्फ देश का पैसा बर्बाद किया.

  2. इंडिया और भारत के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि इंडिया और भारत तो हम लोग हैं हीं, देश की जनता चुनाव में बताएगी इंडिया है कि भारत.

  3. आईएनडीआईए का दूल्हा कौन होगा, इस सवाल पर राजस्व सुप्रीमो ने कहा कि 28 दलों को मिलाकर यह संगठन बना है, इसी में से कोई एक दूल्हा होगा.

  4. देश की हालत ठीक नहीं है, गरीबी बढ़ रही है, महंगाई भी बेहिसाब बढा है और चुनाव नजदीक आते ही नरेंद्र मोदी ने फिर से देश की गरीब जनता को छलने का काम किया है. इनका जाना तय है.

  5. उपचुनाव में एनडीए की बुरी तरह से पराजय हुई है, बिहार, बंगाल, झारखंड, सभी जगह, चारों तरफ हार हुई है.

  6. बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ से प्रार्थना किए हैं कि देश में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ हम सभी को ताकत दें. ताकि बचने का कोई भी रास्ता इन्हें नहीं मिले.

  7. कर्नाटक में इन लोगों (केंद्र सरकार) ने बजरंगबली को भी छलने का काम किया है, लेकिन जनता ने ऐसा गदा मारा कि होश ठिकाना आ गया.

  8. हम लोग तो पूजा पाठ करने वाले हैं, सभी के सुख-दुख को समझते हैं. सबसे बड़ा डॉक्टर तो बाबा बैद्यनाथ है, बाबा बुलाए हैं तो हाजिरी दे दिए.

  9. अभी और देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने के बाद चुनाव मैदान में कूदेंगे. इंडिया गठबंधन जो 28 पार्टी को शामिल करके बना है. उसके काम को अब शुरू करेंगे.

  10. बिहार के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करेंगे और देश की दयनीय हालत के जिम्मेदार मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान जनता से करेंगे.

  11. आईएनडीआईए समन्वय समिति की बैठक दिल्ली में होने वाली है, इसमें तेजस्वी और सभी नेता भाग लेंगे. उस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार होगा. दिल्ली की बैठक के बाद उम्मीदवार चयन का काम शुरू होगा.

  12. बाबा के दरबार में जो नहीं जाता है उसका काम सफल नहीं होता, हमने भी बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ में मत्था टेका. बहुत दिन बाद आए हैं. अच्छे से दर्शन हुआ और भी देवी देवताओं का दर्शन करना बाकी है. सभी का आशीर्वाद लेकर चुनाव अभियान शुरू करेंगे.

  13. देश के बेरोजगारों को, गरीबों को, बाबा साहेब के विचारों को, भारत के संविधान को और प्रजातंत्र को आंच नहीं आने देंगे.

  14. नरेंद्र मोदी संविधान को नष्ट करना चाहते हैं, बाबा साहेब के नाम को मिटाना चाहते हैं. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बाबा दरबार में ताकत देने की कामना की है.

  15. रसोई गैस का दाम कम करना चुनावी हथकंडा, यह देश की संपत्ति है इसका शेयर मोदी क्यों ले रहे हैं.

ये सभी बातें लालू प्रसाद यादव ने देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, झारखंड राजद के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, राजद के प्रधान महासचिव संजय यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, देवघर जिला अध्यक्ष डॉ फनी भूषण यादव, सुभाष यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे. लालू यादव की बातों के मुख्य बिंदु-

  • बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ का आशीर्वाद मिला, अभी और देवी देवताओं का दर्शन और आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी मैदान में कूदेंगे.

  • आईएनडीआईए की 28 पार्टियों में से कोई एक ही बनेगा दूल्हा

  • दिल्ली की बैठक के बाद शुरू होगी उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया

  • लालू प्रसाद यादव करेंगे बिहार के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

  • जी-20 से आम जनता को क्या फायदा हुआ, सिर्फ हुई है पैसे की बर्बादी

  • इंडिया और भारत तो है ही, चुनाव में जनता बताएगी कौन इंडिया कौन भारत

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंगबली ने ऐसा गदा मारा की अब भाजपा उठने वाली नहीं है

  • रसोई गैस का दाम कम करना चुनावी हथकंडा

Also Read: PHOTOS: लालू यादव और राबड़ी देवी ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा, फिर सुखद अनुभूति लेकर गए बासुकीनाथ धाम

Next Article

Exit mobile version