देवघर: अप्रैल महीने में ही देवघर में गर्मी परवान पर है. तपती धूप से जन-जनजीवन भी प्रभावित होने लगी है. प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. धूप और गर्मी से राहत के लिए तरबूज, जूस, पानी, सत्तू व बेल का शरबत लोगों का सहारा बन रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को देवघर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों में कड़ी धूप के साथ लू चलने के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि चार-पांच दिनों में अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री रह सकता है. बारिश व बादल छाये रहने की कोई संभावना है. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि हर वर्ष में जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसम प्रभावित होता है. जब-जब पश्चिमी दिशा से हवा आती है तो मौसम में नमी बनती है व अप्रैल में भी बारिश होती रही है.
मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि इस वर्ष जलवायु परिवर्तन की वजह से पश्चिमी दिशा से बहने वाली हवा उत्तरी भारत की ओर नहीं आयी, जिस कारण बादल नहीं बन पा रहा है व मौसम में नमी नहीं बन पा रही है और गर्मी बढ़ती जा रही है. इस बढ़ते गर्मी से स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है. अभी तक कई स्कूलों को मॉर्निंग नहीं किया गया है. कई कोचिंग संस्थान भी दोपहर में चल रहे हैं.
Also Read: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने नहीं बनायी ऑनलाइन अटेंडेंस, नेशनल मेडिकल कमीशन ने जारी किया शोकॉज