Jharkhand Weather: ठनका गिरने से साहिबगंज व दुमका में 3 बच्चों समेत 6 की मौत

Jharkhand Weather: झारखंड के संताल परगना में ठनका गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. साहिबगंज व दुमका में3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हुई है.

By Mithilesh Jha | May 17, 2024 11:22 AM

Jharkhand Weather: गुरुवार की दोपहर ठनका गिरने से साहिबगंज जिले के तीनपहाड़, राजमहल, मंडरो व तालझारी तथा दुमका के चिरुडीह गांव में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में दो महिलाएं व एक बच्ची भी है. बताया जाता है कि राजमहल थाना क्षेत्र के पिपरजोरिया कल्याणचक गांव में संतोष उरांव की दो बेटियां अनिता कुमारी (13) व रुमझुम कुमारी (11) मवेशी चरा रही थी. तभी अचानक आसमानी बिजली गिरने से दो बहनें बेहोश हो गयी. आसपास के लोगों ने उठाकर दोनों को घर ले गये. जिसमें अनिता कुमारी की मौत हो गयी थी. वहीं रुमझुम कुमारी का इलाज चल रहा है.

  • साहिबगंज जिले के तीनपहाड़, राजमहल, मंडरो व तालझारी प्रखंड में हुई वज्रपात की घटना

Jharkhand Weather: बरामदे पर बैठी थी महिला, तभी गिरा ठनका

राजमहल थाना क्षेत्र के पूर्वी नारायणपुर पंचायत अंतर्गत कॉलोनी नंबर 4 में दोपहर को उद्धव विश्वास की पत्नी वर्षा विश्वास (20) घर के बरामदे पर बैठी थी. तभी अचानक वज्रपात होने से वह मूर्छित हो गयी. नाव से गंगा नदी पार कर अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल लाया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
गाय चरा रहा था युवक, हो गयी मौत

साहिबगंज मुफ्फसिल थाना में बाबूपुर ग्वाला टोला में ठनका गिरने से कैलाश यादव के 35 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, पिंटु बाबूपुर मरगंग के पास गाय चरा रहा था. तभी ठनका की चपेट में पिंटु आ गया, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर मृतक की पत्नी अमृता देवी व पुत्र बाबू कुमार व पुत्री लक्ष्मी कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है.

दियारा से घास काटकर लौट रही महिला आयी ठनका की चपेट में

तालझारी थाना क्षेत्र के मोतीझरना के समीप ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, शेख मुजिम की पत्नी नजमा बीबी (28) गुरुवार की दोपहर गदाई दियारा से घास काट कर घर लौट रही थी. घर पहुंचने से पहले ही ठनका गिरने से नजमा बीबी मूर्छित होकर गिर गयी. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के यहां ले गये हैं, जिसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति हैदराबाद में मजदूरी करते हैं. मृतक अपने पीछे तीन पुत्र व दो पुत्री छोड़ गये.

दुमका में वज्रपात से 2 बच्चों की मौत

दुमका नगर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव में वज्रपात में दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों में चिरुडीह गांव के इब्राहिम अंसारी का बेटा मिस्वाज अंसारी(12) और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव के ताज हुसैन का बेटा मो इनायत हुसैन (8) है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को बादल छाने के बाद दोनों बच्चे घर के सामने पेड़ के नीचे खेल रहे थे.

अचानक वज्रपात होने से दोनों बेहोश होकर गिर गये. परिजनों ने आनन फानन में दोनों को उठाकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मो इनायत हुसैन चिरुडीह गांव में अपने मामा के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

इसे भी पढ़ें

गोड्डा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, 3 लोग घायल

राजमहल में अलग-अलग जगह वज्रपात से 2 की मौत, 2 लोग घायल

वज्रपात से एक ही परिवार के छह लोग घायल

Next Article

Exit mobile version