Jharkhand Weekend Lockdown : झारखंड के कई जिलों में वीकेंड लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, कहीं दुकानें खुली, तो धनबाद का फल मंडी भी रहा ओपेन

Jharkhand Weekend Lockdown (देवघर/धनबाद) : कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से राज्य की हेमंत सरकार ने लॉकडाउन में कई शर्तों के साथ छूट दे रखी है, वहीं वीकेंड लॉकडाउन को जारी रखा है. इस दौरान मेडिकल सुविधा और आवश्यक सामान की दुकानों को छोड़ अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है, लेकिन राज्य के कई जिलों में वीकेंड लॉकडाउन में दुकानों खुली मिली. राज्य में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 5:17 PM

Jharkhand Weekend Lockdown (देवघर/धनबाद) : कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से राज्य की हेमंत सरकार ने लॉकडाउन में कई शर्तों के साथ छूट दे रखी है, वहीं वीकेंड लॉकडाउन को जारी रखा है. इस दौरान मेडिकल सुविधा और आवश्यक सामान की दुकानों को छोड़ अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है, लेकिन राज्य के कई जिलों में वीकेंड लॉकडाउन में दुकानों खुली मिली. राज्य में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन जारी है.

देवघर जिला के शहर में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन का काफी कम असर देखने को मिला. बाजार में अधिकतर दुकानें खुली रही. शनिवार रात 9 बजे तक देवघर के बाजार में कई दुकानें खुली रही, तो रविवार को भी 50 फीसदी दुकानें, बाजार समेत आसपास के चौक-चौराहों में खुली देखी गयी.

रविवार को जिला प्रशासन संपूर्ण लॉकडाउन को पूरी तरह से पालन नहीं करा सका. देवघर में विभिन्न चौक-चौराहों के साथ-साथ मुख्य बाजार में भी कई दुकानें खुली रही. मंदिर मोड़ से लेकर एसबी राय रोड, आजाद चौक, टावर चौक, बड़ा बाजार और सब्जी मार्केट गली में कई दुकानें खुली रही.

Also Read: 1996 में यूरेनियम कॉरपोरेशन के खिलाफ फादर स्टेन स्वामी ने छेड़ा था आंदोलन, चाईबासा में बांध बनना रुका, आदिवासियों के हक के लिए लगातार उठाते रहे आवाज

कई कपड़े की दुकानों में शटर आधा खोलकर दुकानदारी की जा रही है. सब्जी मार्केट गली में ड्राई फ्रूट्स समेत अन्य शादी-विवाह से संबंधित छोटी-छोटी दुकानें खुली रही. आजाद चौक में फलों का ठेला लगा रहा. बरमसिया चौक, बाजला चौक, तिवारी चौक, बैजनाथपुर चौक, ऊपर बिलासी आदि इलाकों में अन्य दिनों की तरह ही चहल-पहल रही. इन चौक-चौराहों में भी काफी संख्या में दुकानें खुली रही. कुल मिलाकर देवघर के बाजार में 50 फीसदी दुकानें खुली थी. इस दौरान प्रशासन की कोई टीम निरीक्षण में नहीं पहुंची थी.

गांवों में जागरूक दिखे लोग, बाजार में पसरा सन्नाटा

दूसरी ओर, देवघर के चितरा, देवीपुर, पालोजोरी, मारगोमुंडा के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में काफी जागरूकता देखी गयी. वहीं, बाजारों में बंदी का पालन कराने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद रहा. चितरा के गांधी चौक, हाटतल्ला, टेडीचौक, आंबेडकर चौक की दुकानें बंद रही. वहीं, दूसरी ओर कोलियरी में आम दिनों की तरह कामकाज चलता रहा. चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग में भी कोयला डिस्पैच चालू रहा. वहीं, पालोजोरी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर जगहों पर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़कर अन्य दुकानें बंद रही.

वीकेंड लॉकडाउन में धनबाद का बाजार समिति फल मंडी खुला रहा

रविवार को चौथी वीकेंड बंदी सफल रही. मुख्य मार्केट तो बंद रही, लेकिन मुहल्लों की दुकानों में कारोबार होता रहा. रविवार को शहर का हॉलसेल मार्केट बाजार समिति की फल मंडी भी खुली रही. फल मंडी में एस राउंड और एलएफी दो फार्म खुले मिले. यहां से फल की बिक्री हो रही थी.

Also Read: एल्गार परिषद केस में गिरफ्तार फादर स्टेन स्वामी का मुंबई में निधन, ये है उनका झारखंड कनेक्शन

फल मंडी के खुले होने की जानकारी मिलने पर एसडीओ के निर्देश पर बाजार समिति प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी और बरवाअड्डा पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद बरवाअड्डा पुलिस बाजार समिति पहुंची और फल मंडी की दुकानें बंद कर दी. इधर, पुलिस ना तो दुकानदार पर और ना ही बगोदर व गोविंदपुर के कारोबारी पर कोई कार्रवाई की.

बगोदर के व्यापारी दो ट्रक आम और एक ट्रक सेब लेकर मंडी आये थे. यहां से फल बेचे जा रहे थे. कुछ टिपर में फल भी लोड किये गये थे. इस बीच एसडीओ को सूचना मिलने पर कार्रवाई की गयी. इधर, बरवाअड्डा पुलिस का कहना है कि बाजार समिति प्रशासन की शिकायत पर फल मंडी गये थे. यहां कुछ दुकानें खुली थी, जिन्हें बंद करा दिया गया. अगली बार दुकान खुली मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

Posted By : samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version