देवघर एम्स में 500 बेड के अस्पताल का काम तेज, अक्तूबर में होगा तैयार
देवीपुर एम्स परिसर में सभी भवनों का काम तेजी से चल रहा है. 250 बेड का अस्पताल चालू होने के बाद शेष 500 बेड का अस्पताल कार्य तेजी से चल रहा है. एनबीसीसी को अक्तूबर में 500 बेड का अस्पताल का काम पूरा करना है.
Jharkhand News: देवीपुर एम्स परिसर में सभी भवनों का काम तेजी से चल रहा है. 250 बेड का अस्पताल चालू होने के बाद शेष 500 बेड का अस्पताल कार्य तेजी से चल रहा है. एनबीसीसी को अक्तूबर में 500 बेड का अस्पताल का काम पूरा करना है, उस अनुसार अस्पताल में इंटरनल वर्क के साथ-साथ फसाड व ग्लास वर्क किया जा रहा है. अस्पताल के अंदर फर्स व सिलिंग का वर्क हो चुका है. एम्स के प्रवेश द्वार व गार्ड रूम में बालू की वजह से सिविल वर्क में थोड़ी देरी तो हुई, लेकिन एम्स निदेशक के निर्देश पर काम बंद नहीं किया गया व तेजी से वर्क पूरा किया जा रहा है.
एम्स कैंपस में बन रहा 14 मंजिला नर्सिंग हॉस्टल
प्रवेश द्वार व गार्ड रूम की ढलाई के लिए सेंट्ररिंग वर्क में मजदूर लगे हैं. एम्स कैंपस में 14 मंजिला नर्सिंग हॉस्टल समेत पांच हॉस्टल व आवासीय भवनों का कार्य भी तेजी से किये जा रहे हैं. इसमें ब्वायज हॉस्टल तैयार हो चुका है. एकेडमिक बिल्डिंग व 250 बेड के अस्पताल तक जाने के लिए पीसीसी पथ का निर्माण किया जा चुका है.
Also Read: Jharkhand News: CTET पास अभ्यर्थियों को सीएम हेमंत सोरेन ने दिया भरोसा- नहीं होने दिया जायेगा अन्याय
क्या कहते हैं एम्स निदेशक
एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि एम्स परिसर में सारे कंस्ट्रक्शन वर्क तेजी से किया जा रहा है. सभी कार्यों की समीक्षा हो रही है. बालू की कमी की वजह से काम में थोड़ी देरी जरूर हुई, लेकिन काम बंद नहीं किया गया. खनन विभाग से बालू की समस्या का निष्पादन हो चुका है. अक्तूबर तक 500 बेड के अस्पताल का काम पूरा करने का लक्ष्य है.