Jio True 5G: देवघर में जियो की 5जी सेवा शुरू, पहले दिन 100 ग्राहक बने

Jio True 5G: देवघर में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत हो गई है. देवघर में अब तक 100 ग्राहक 5जी सेवा का लाभ उठा रहे हैं. देवघर में करीब छह लाख जियो के ग्राहक हैं, जो 4जी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2023 9:35 AM

Jio True 5G: देवघर में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत मंगलवार से हो गयी. जियो ऑफिस में केक काटकर 5जी सेवा की लांचिंग की गयी. जल्द ही दुमका, गोड्डा, पाकुड़ व साहेबगंज में भी 5जी सेवा चालू हो जायेगी. जियो के पुराने ग्राहकों को वेलकम ऑफर का मैसेज भेजकर 5जी सेवा से जुड़ने की जानकारी दी जा रही है. जियो के पुराने यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. देवघर में करीब छह लाख जियो के ग्राहक हैं, जो 4जी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन ग्राहकों को बारी-बारी से वेलकम ऑफर का मैसेज भेजा जा रहा है.

माइ जियो एप (My Jio App) में आने वाले वेलकम ऑफर के लिंक में जैसे ही ग्राहक क्लिक करेंगे, तो अगली प्रक्रिया के साथ उनका 4जी सिम कार्ड 5जी में कन्वर्ट हो जायेगा. 5जी नेटवर्क के लिए ग्राहकों को 5जी सेवा वाला मोबाइल खरीदना होगा. जिन ग्राहकों को अपने 5जी सेवा वाले मोबाइल में 5जी का नया सिम लेना है, वे जियो के नजदीकी सेंटर व रिटेल दुकानों में फॉर्म व आइडी जमाकर नया सिम कार्ड प्राप्त करते हैं. एक घंटे के अंदर सिम चालू हो जायेगा. देवघर में अब तक 100 ग्राहक 5जी सेवा का लाभ उठा रहे हैं.

आईटी के क्षेत्र में विकास के अवसर मिलेंगे

जियो के झारखंड-बिहार हेड विमल पाठक ने बताया कि जियो की ट्रू 5जी सेवा के लांच के साथ उपभोक्ताओं को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आइटी के क्षेत्रों में विकास के अवसर भी मिलेंगे. जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का बेहतरीन मिश्रण है. जियो के देवघर सेंटर मैनेजर सुवीर घोष ने बताया कि देवघर के 25 टावर में 5जी सेवा चालू की गयी है. तेजी से ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है. 5जी सेवा में लोग वीडियो को बिना बफर देख पायेंगे. इसके अलावा इंटरनेट कॉलिंग के दौरान बिल्कुल साफ आवाज आयेगी. लांचिंग के अवसर पर सुवीर घोष के साथ नेटवर्क टीम के सुमन सिंह, प्रशांत कुमार, वेद प्रकाश, दुर्गेश, सुमित अवस्थी व वेदानंद सिंह थे.

5जी में डाउनलोडिंग क्षमता अधिक : ग्राहक

जियो के 5जी सेवा से जुड़ने वाले देवघर के वीआइपी चौक निवासी ग्राहक कृष्णा कुमार ने बताया कि जियो के 4जी से 5जी की सेवा कई गुना अच्छी है. डाउनलोडिंग क्षमता अधिक है. एक मिनट के अंदर कोई भी मूवी डाउनलोड हो जाती है. नेटवर्क व स्पीड बेहतर है.

Also Read: अब Drone टेक्नोलॉजी कोर्स से जुड़ सकेंगे 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थी, ऐसे करें ड्रोन पायलट बनने की तैयारी

Next Article

Exit mobile version