मंईयां योजना व गोगो दीदी योजना का घोषणा पत्र बस चुनावी जाल: जयराम महतो

जयराम महतो ने अपने अंदाज में सभा को संबोधित किया. मंच छोड़कर उन्होंने चारपहिया वाहन की छत पर चढ़कर लोगों को खोरठा भाषा में संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 8:04 PM

प्रतिनिधि, सारवां (देवघर). सारवां प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के तत्वावधान में बदलाव संकल्प महाजनसभा का भव्य आयोजन किया गया. इस सभा में पहुंचे पार्टी के प्रमुख नेता जयराम महतो का लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. जयराम महतो ने अपने पुराने अंदाज में सभा को संबोधित किया. मंच छोड़कर उन्होंने चारपहिया वाहन की छत पर चढ़कर लोगों को खोरठा भाषा में संबोधित किया. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार और सिस्टम को दोष देने से पहले खुद से सवाल करें और सिर्फ दूसरों को जिम्मेदार न ठहराएं. अपने भाषण के दौरान जयराम महतो ने क्षेत्र के स्थानीय विधायक, राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड और खासकर संताल परगना का यह दुर्भाग्य है कि पिछले 24 वर्षों में कोई ऐसा नेता नहीं आया जो जनता की आवाज को बुलंद कर सके और उनके हक के लिए लड़ सके. उन्होंने कहा कि झारखंड के खनिज संसाधनों का दफ्तर कोलकाता में, जबकि नौकरियां उत्तर प्रदेश में दी जा रही हैं. एम्स देवघर में भी नियुक्ति उत्तर प्रदेश व अन्य बाहरी लोगों की हो रही है, जबकि झारखंड के युवा बेरोजगार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में आपको बहलाने फुसलाने के लिए राज्य सरकार ने मंईयां योजना और भाजपा ने घोषणा पत्र में गोगो दीदी योजना का जाल फेंका ताकि लोगों आसानी से बरगला कर आपको लूट सकें. कहा हम सभी 140 करोड़ भारतीय हैं, लेकिन सभी झारखंडी नहीं हो सकते. उन्होंने 1932 की डोमिसाइल नीति को लागू करने को मोर्चा की पहली प्राथमिकता बताया और झारखंड की भाषा, संस्कृति और परंपराओं की सुरक्षा पर जोर दिया. सभा में उपस्थित लोगों से जयराम ने कहा कि, आधा झारखंड लुट चुका है, ना आपकी जमीन बचेगी और ना ही रोजगार मिलेगा, फिर कहां जायेंगे यहां के युवा और आप. अभी समय है अपने अस्तित्व को बचाने के लिए आवाज उठाइये. अपने हक के लिए एक मंच पर आइये. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप यादव, संतालपरगना प्रभारी गणेश मंडल, संगठन मंत्री हरिशचंद्र महतो, रघुनंदन सिंह, मो महमुद, उमाशंकर मंडल, राजीव यादव, धीरज यादव,चंदन वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. —————————————————————————————– देवघर के सारवां में जेएलकेएम की जनसभा, पार्टी के प्रमुख को सुनने उमड़ी भीड़ युवाओं से कहा, आधा झारखंड लुट चुका, अभी नहीं जागे तो कुछ नहीं बचेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version