15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो पार्टी व परिवार में नहीं मिला कभी सम्मान : सीता सोरेन

दुमका लोकसभा के सारठ क्षेत्र में बड़जोरी व सहरजोरी में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रत्याशी सीता सोरेन ने झामुमो पर जमकर निशाना साधा और उनके पक्ष में मतदान की अपील की

चितरा. कोलियरी क्षेत्र के बड़जोरी स्थित मैदान व सहरजोरी स्थित ऑडिटोरियम में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से भाजपा दुमका लोकसभा की प्रत्याशी सीता सोरेन, दुमका लोकसभा प्रभारी राज पलिवार समेत अन्य ने भाग लिया. मौके पर दुमका लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि मुझे झामुमो व परिवार ने कभी सम्मान नहीं दिया. कहा कि 14 साल तक मैं चुप रही और सब ने मेरे साथ राजनीति की. उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी बहू होने के नाते भी हमारे परिवार में भी मुझे सम्मान नहीं दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि जब परिवार से सम्मान नहीं मिला तो पार्टी से उम्मीद करना ही बेकार है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कमल फूल निशान पर बटन दबाकर कर मुझे दुमका लोकसभा सीट से विजयी बनायें. कहा कि दुमका लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहायी जायेगी. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की रणनीति पर कार्य करें. कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए यह अग्नि परीक्षा है. कहा कि विपक्ष को कमजोर समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. सभी कार्यकर्ताओं को यह चुनाव बहुत मजबूती से लड़ना है. इस दौरान कहा कि झामुमो ने दिवंगत दुर्गा सोरेन को भी कभी सम्मान नहीं दिया. कहा कि वर्तमान सरकार झारखंड की जमीन ,खनिज, बालू कोयला, पत्थर को लूटने का कार्य कर रही है. वहीं पूर्व मंत्री सह दुमका लोकसभा प्रभारी राज पलिवार ने कहा कि सीता सोरेन को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से जोर शोर से जुटें. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाये और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करें. इस मौके पर दुमका लोकसभा सह संयोजक निवास मंडल, सारठ विधान सभा प्रभारी विपिन देव, रवींद्र नाथ तिवारी, आशीष रूज, विपिन रजवार, दिलीप सिंह, महेश्वर भंडारी, कामदेव यादव, रमेश टुडू, गणेश मंडल महेंद्र प्रसाद राणा समेत सैकड़ों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें