संवाददाता, देवघर: बाबा साहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए झामुमो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को टावर चौक के पास केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस दौरान केंद्र सरकार, भाजपा और आरएसएस के खिलाफ नारेबाजी की गयी. जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि देश के गृहमंत्री के द्वारा बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के प्रति इस तरह का बातें कही जा रही हैं. संविधान को बदलने का जो प्रयास भाजपा और आरएसएस के लोग कर रहे हैं उसका झामुमो जिला कमेटी पुरजोर विरोध करती है. प्रवक्ता सुरेश साह ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान देश का अपमान है. झामुमो इसे कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती है. जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, मो नौशाद, सूरज झा, नीलम देवी, संजू देवी, संजू मुर्मू, शीला दास, मंजू देवी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, प्रकाश पाण्डेय, तेज नारायण वर्मा, सलीम अंसारी, दिनेश दास, नंदकिशोर दास, गोपाल दास, प्रकाश पांडे, दीपक दास, मुबारक अंसारी, रंजीत केसरी, सुनील चौरसिया, श्यामकांत झा, बम बम झा, रंजन कन्हैया कुमार, मनोज दास, विजय दास, प्रदीप चौधरी, रोशन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है