20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने मनाया बलिदान सह स्मृति दिवस

मारगोमुंडा के बाघमारा गांव में झामुमो ने बलिदान सह स्मृति दिवस मनाया

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के बाघमारा गांव में मंगलवार को झामुमो की ओर से बलिदान सह स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया. बताया जाता है कि 6 वर्ष पूर्व झामुमो स्थापना दिवस मनाकर दुमका से लौटने के क्रम में बाघमारा गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी थी. जिसमें ग्रामीण गगन हांसदा, सुरजमुणि सोरेन, सावन बेसरा, गुलाबी मुर्मू, सुनील मरंडी आदि की मौत हो गयी थी. उन सभी के याद में प्रत्येक वर्ष बलिदान सह स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. बलिदान सह स्मृति दिवस मनाने को लेकर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन गांव पहुंच कर समाधि स्थल पर जाकर चादर व फुल चढ़ाकर नमन किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि बाघमारा गांव के लोगों ने जल, जंगल, जमीन की हिफाजत करने के झामुमो पार्टी के दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लिए अपनी जान को न्योछावर कर दिया. कहा कि इन लोगों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. कहा कि इन परिवारों को अपना मानते हुए सदा इन लोगों के साथ खड़े रहेंगे. ग्रामीणों के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. ग्रामीणों के बलिदान को यादगार बनाया जायेगा. ग्रामीणों को सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार सैकड़ों तरह की जन कल्याणकारी योजना चला रही है. इन योजनाओं से ग्रामीणों को सीधे लाभ पहुंचया जा रहा है. स्मृति दिवस के याद फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन मंत्री ने किया. मौके पर पूर्व 20 अध्यक्ष सोहन मुर्मू, पूर्व सचिव मुर्शीद अली, मुखिया सुधीर मंडल, लोबाराम हांसदा समेत ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें