झामुमो स्थापना दिवस में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता
झामुमो स्थापना दिवस में शामिल होने कार्यकर्ता रवाना हुए दुमका
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मुख्य चौक मारगोमुंडा, लहरजोरी चौक, कानों चौक, तरणटांड़ मोड़, पीपरा मोड़, पंदनियां मोड़, बनसीमी मोड़, सिदो-कान्हू चौक बाघमारा, कुशमाहा मोड़, रामपुर मोड़, केराकुंडी चौक समेत अन्य स्थानों से झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू के नेतृत्व में दुमका में आयोजन होने वाले स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए के लिए सैकड़ों समर्थकों के साथ रवाना हुए. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक पारंपरिक तीर-धनुष, ढोल-नगाड़े के साथ आदिवासी महिला-पुरुष परंपरागत वेशभूषा में छोटी बड़ी वाहनों पर सवार होकर ढोल नगाड़े बजाते हुए गये. इस दौरान कार्यकर्ताओं के स्वागत के विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार बनाये गये थे. मौके पर झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू ने कहा कि इस बार का स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा. इस बार सबसे अधिक संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. इसमें शिबू सोरेन के अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, जलसंसाधन मंत्री हफीजुल हसन समेत कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. मौके पर डुगू टुडू, मुखिया सुधीर मंडल, मुर्शीद अली, शशि शरण, सोहराब अंसारी, रमेश शाह, बासुदेव हांसदा, अब्दुल गनी, मनोज शाह, दिवाकर हांसदा, महबूब अंसारी, नदीम आलम, रामचंद्र मुर्मू, प्रदीप नापित, मो.सरफराज, महेंद्र हांसदा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. ——————– झामुमो स्थापना दिवस में शामिल होने कार्यकर्ता रवाना हुए दुमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है