13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के हेमंत सरकार पर वार पर JMM का पलटवार, सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- राजमहल सीट पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क

देवघर में विजय संकल्प महारैली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के हेमंत सरकार पर वार पर झामुमो ने पलटवार किया है. पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गृह मंत्री की महारैली से राजमहल सीट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. झामुमो गठबंधन संताल परगना की तीनों सीट गोड्डा, राजमहल और दुमका जीतने जा रही है.

Jharkhand News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की देवघर में हुई भाजपा के विजय संकल्प महारैली में हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार करने पर झामुमो ने भी पलटवार किया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने देवघर में पत्रकारों से कहा कि राजमहल सीट पर कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है. झामुमो गठबंधन संताल परगना की तीनों सीट गोड्डा, राजमहल और दुमका जीतने जा रही है. गोड्डा समेत तीनों सीटों में खतियानधारी, मूलवासी और आदिवासी प्रत्याशी होंगे.

बाबा मंदिर को तीन घंटे पहले बंद करना भक्तों की आस्था पर ठेस पहुंची

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के लिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर को तीन घंटे पहले बंद करना अनुचित है. बाबा के दरबार में सभी भक्त एक समान हैं. ऐसे में गृह मंत्री के लिए तीन घंटे पहले आम भक्तों का मंदिर में प्रवेश बंद करने से भाजपा ने आम भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचायी है. आखिर पूरे देश में सुरक्षा का माहौल की बात करने वाली भाजपा को किसका डर था. गृह मंत्री के कार्यक्रम के लिए देवघर तैयार नहीं था. यह कार्यक्रम जबरन थोपा गया है.

Also Read: बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लेकर संताल को साध गये अमित शाह, कहा- राजमहल में विकास चाहते हैं तो कमल खिलाइये

अदाणी पावर प्लांट से झारखंड को नहीं मिलेगी बिजली

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इफको के जिस कारखाने का शिलान्यास किया गया है वह जमीन टाटा की थी. यहां फैक्ट्री बंद होने के कारण रघुवर सरकार ने एक निजी व्यक्ति को जमीन दे दी. नियमानुसार यह जमीन वापस जियाडा को आ जानी थी. इस कारखाने से अधिक उत्पादन नहीं होने वाला है. अदाणी पावर प्लांट से बिजली झारखंड को नहीं मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के स्वागत से पहले मशाल यात्रा निकालना भाजपा के भस्म होने का संकेत है. इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश साह, नुनू सिंह, श्यामाकांत झा, अंग्रेज दास आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें