झामुमो ने पालोजोरी बूथ कमेटी सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

झामुमो नेताओं ने पालोजोरी में बूथ कमेटी सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया और दुमका लोकसभा से नलिन सोरेने को जीताने की अपील की. सम्मेलन में प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 1:29 AM

पालोजोरी . लोकसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को प्रखंड के चंद्रायडीह में झामुमो बूथ कमेटी सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड के सभी 147 बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सह शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन सहित झामुमो के दर्जनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए प्रेरित किया. कार्यकर्ताओं को पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, झामुमो नेता परिमल कुमार सिंह, नरसिंह मुर्मू, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रमुख उषाकिरण मरांडी, सुरेन्द्र रवानी, जिप सदस्य मिसिर हॉसदा, नीलम कुमारी, विजय कोल, राहुल चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया. मंत्री बंसंत सोरेन ने बूथ कमेटी के सदस्यों से तैयारियों व प्रचार प्रसार की जानकारी ली. वहीं मतदान के दिन समर्थकों से ज्यादा संख्या में मतदान के लिए बूथों पर पहुंचने की अपील की. कार्यक्रम में मंच संचालन इश्तियाक मिर्जा ने किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, सुरेश साह, प्रमुख उषा किरण मरांडी, जिप सदस्य नीलम कोल, झामुमो जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, लखेश्वर मुर्मू, सोनेलाल मुर्मू, अनवर आलम, शहीद अफरीदी, विजय कोल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष शंकर टुडू, 20 सूत्री अध्यक्ष बलराम मंडल, नसीब अहमद, फिरोज अंसारी, नवाब अंसारी, युधिष्ठिर प्रसाद सिंह यादव, गोलक बिहारी यादव, इकबाल अंसारी, देवेंद्र मुर्मू, डॉ बेलाल अंसारी, बालेन मुर्मू, शिवम महरा, बापी मंडल, नागो शर्मा आदि मौजूद थे.

लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को दं वोट : बसंत सोरेन

सारठ बाजार. झारखंड सरकार के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने मंगलवार को सारठ, नवादा, बोचबांध समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील की. लोगों से जनसंपर्क के दौरान बसंत सोरेन ने कहा कि देश का संविधान व लोकतंत्र सुरक्षित रखने के लिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करें. मंत्री ने कहा कि भाजपा की साख गिर चुकी है. उनके पास हमारे प्रत्याशी को टक्कर देने वाला चेहरा नहीं रहने के कारण दूसरे दलों के प्रत्याशी को तोड़ कर प्रलोभन देकर प्रत्याशी बनाया है. कहा कि भाजपा इतनी डरी हुई है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गलत तरीके से फंसा कर जेल भेजा है. झामुमो का एक एक कार्यकर्ता हेमंत सोरेन है. भाजपा को दुमका सहित पूरे झारखंड से उखाड़ फेंकना है, दुमका लोकसभा झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहां कि आज केंद्र कि भाजपा सरकार संविधान के उपर कुठाराघात कर रही है और आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. मंहगाई से देश की जनता कराह रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version