झामुमो पदाधिकारियों ने आभार यात्रा के जरिये राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं, कार्यकर्ताओं को दिया टास्क

मारगोमुंडा स्टेडियम मैदान भवन में झामुमो की ओर से आभार यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें तीन पंचायतों के कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को योजनाओं के प्रचार प्रसार का टास्क दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 7:32 PM
an image

मारगोमुंडा . स्थानीय स्टेडियम मैदान भवन में बुधवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू की अध्यक्षता में आभार यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय शर्मा भी शामिल हुए. आभार यात्रा कार्यक्रम में तीन पंचायत के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था. मौके पर जिला अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री मंईयां योजना, अबुआ आवास योजना, बिजली बिल माफी योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि सभी अपने-अपने पंचायतों में आभार यात्रा का आयोजन करें और संबंधित पंचायतों में आने वाले गांव, टोले, मोहल्ले में जाकर लोगों को बतायें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आप लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नयी-नयी योजनाएं ला रहे हैं. वहीं मंत्री हफीजुल हसन द्वारा कराये गये विकास कार्यों के बारे में भी बतायें. प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू ने कहा जिला कमेटी की ओर से प्रखंड कमेटी को निर्देश दिये गये है, जो भी कमियां रह गयी हैं, उसे भी जल्द पूरा किया जायेगा. मौके पर मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन, मुखिया सुधीर मंडल, सोहराब अंसारी, मर्शीद अली समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version